उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती में एक शख्स ने अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने से बचने के लिए उसे ही मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने इस खौफनाक अपराध को अकेले अंजाम नहीं दिया, बल्कि इसमें उसका पूर्व पत्नी और बेटी ने भी दिया था. हालांकि, पुलिस ने अब तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है. बस्ती के भुवर निरंजनपुर निवासी नाहर चौधरी की पत्नी सुनीता की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में 24 अप्रैल को हो गई थी. सुनीता के भाई ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी और शक जताया था कि इस हत्याकांड के पीछे उसका जीजा हो सकता है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और फिर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
इलाज के लिए पैसे देने से थी परेशानी, कर दी हत्या
घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की है. सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि सुनीता की मौत आत्महत्या की वजह से बताई जा रही थी. उसके भाई ने पुलिस के पास केस दर्ज कराया और हत्या का शक जताया था. इसके बाद आरोपी पति नाहर चौधरी फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने उसे पास के इलाके से अरेस्ट कर लिया है. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि सुनीता अक्सर बीमार रहती थी. अपने इलाज के लिए वह अक्सर पैसे मांगती रहती थी. पैसे देने की वजह से आरोपी परेशान रहने लगा था और इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर एक्शन: घर ढहाए गए, 60 छापे मारे गए, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा, 5 पॉइंट्स में जानें अपडेट्स?
पुलिस ने बताया कि इस योजना को आकार देने के लिए नाहर ने अपनी पूर्व पत्नी विद्यावती और उसकी बेटी लक्ष्मी से मदद ली. तीनों ने मिलकर पहले मृतका सुनीता को मारा पीटा और फिर उसकी लाश को साड़ी से बांधकर फांसी लगाने की तरह लटका दिया था. पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के बजाए इन जगहों की बुकिंग करा रहे टूरिस्ट, 40 % तक बढ़ोतरी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
पहली पत्नी और बेटी के साथ मिलकर बीमार दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतारा, पुलिस की एक चाल से तीनों धराए