Varanasi development projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. अपने 50वें काशी दौरे में प्रधानमंत्री राजातालाब के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर 3884.18 करोड़ रुपये की लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. बता दें, प्रधानमंत्री के 50वें दौरे पर मेहंदीगंज में उनकी यह दूसरी सभा होगी. 

पेयजल, आंगनबाड़ी, पुस्तकालय का अनावरण

जिन परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा, उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनबाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं. मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि प्रधानमंत्री पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. 

19 परियोजनाओं का उद्घाटन

काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मेहदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 1,629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2,255.05 करोड़ रुपये की अनुमानित 25 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी का कार्यक्रम शहर की सीमा के बाहर रिंग रोड पर आयोजित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण आबादी के लिए पहुंच आसान हो सके. यह कार्यक्रम सुबह में होगा, ताकि उपस्थित लोग दोपहर से पहले घर लौट सकें.'


यह भी पढ़ें - Anganwadi Job: क्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर सकते हैं दूसरी जॉब? Delhi HC ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें पूरी बात


 

कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए चार हजार पुलिस बल तैनात रहेगा और जमीन से आकाश तक निगरानी की जाएगी. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे. इसके अलावा, वे 650 करोड़ के NH31 टनल का शिलान्यास करेंगे और पुलिस कर्मियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का तोहफा देंगे. मडुआडीह और भिखारीपुर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास करेंगे.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Varanasi will get a gift of Rs 3,884 crore including 356 libraries 100 Anganwadis PM Modi's special plan on his 50th visit
Short Title
356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आंगनबाड़ी
Date updated
Date published
Home Title

356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात, 50वें दौरे पर PM मोदी के खास प्लान 
 

Word Count
324
Author Type
Author