वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध थम नहीं रहा है. मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण 24 परगना जिले में हिंसा भड़क गई है. प्रदर्शन कर रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी गई. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
दक्षिण 24 परगना में सोमवार को ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें भारी तादाद में लोग शामिल हुए. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई और बैरमपुर सड़क पर जाम लगा दिया. जिसको हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी.
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में व्यापक हिंसा देखी जा रही है. इसको लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर हिंसा भड़ाने का आरोप लगा रही है.
मुर्शिदाबाद में स्थिति हो रही सामान्य
मुर्शिदाबाद में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, दुकानें फिर से खुल रही हैं और विस्थापित परिवार वापस लौटने लगे हैं. अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयास जारी हैं. अब तक 19 परिवार अपने घर लौट चुके हैं. मालदा और मुर्शिदाबाद, दोनों जिला प्रशासन जिलों से चले गए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियां, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. एक मामले में पिता और पुत्र की नृशंस हत्या का उल्लेख करते हुए शमीम ने कहा कि एक अलग मामला दर्ज किया जाएगा और इसमें शामिल सभी लोगों-दोषियों और तमाशबीनों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सटीक पहचान करने में समय लगेगा, लेकिन किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. अब तक 210 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

South 24 Parganas Violence
बंगाल में फिर भड़की हिंसा, दक्षिण 24 परगना में गाड़ियों में तोड़फोड और आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज