वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) पर इस वक्त देश की सियासत में भूचाल आया हुआ है. दोनों सदनों के पास होने के बाद बिल अब कानूनी रूप ले चुका है लेकिन विपक्षी दल अभी भी इसके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. बंगाल में टीएमसी (TMC) ने बिल लागू करने से इनकार कर दिया है, तो कांग्रेस शासित राज्यों ने भी वक्फ कानून लागू नहीं करने का ऐलान किया है. इस बिल का विरोध करने वाले विपक्षी दलों के खिलाफ अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मोर्चा खोल दिया है. पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में मुसलमानों की बदहाली के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. पीएम ने कहा कि अगर वाकई में कांग्रेस को इतनी हमदर्दी है, तो 50% टिकट मुसलमानों को दे. अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए.
कांग्रेस पर बरसे PM Modi, किया ताबड़तोड़ हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुसलमान युवा पंचर लगाने का काम कर रहे हैं और समुदाय की इस बदहाली के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस को मुसलमानों से हमदर्दी है, तो किसी मुस्लिम को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाए. उन्हें ये नहीं करना है, क्योंकि इनकी नीयत कभी किसी पार्टी का भला करने की रही ही नहीं है. कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय का सिर्फ इस्तेमाल किया है और कभी उनका भला नहीं किया. उल्टे कांग्रेस की वजह से मुसलमानों को भारी नुकसान हुआ है.'
यह भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर इन राज्यों में होगा कुछ खास, एमपी में 'महाकुंभ 2028' की तैयारी, राजस्थान-हरियाणा को भी तोहफा
नए वक्फ कानून की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस कानून से मुसलमान समुदाय के लोगों का भला होगा. कांग्रेस की कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ बोर्ड है. सिर्फ कुछ कट्टरपंथी ताकतों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने मुसलमानों का तुष्टिकरण किया. कांग्रेस की नीतियों की वजह से मुसलमानों का भला नहीं हुआ, बल्कि इस समुदाय में अशिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी का स्तर पहले से बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: मायावती-आकाश: बुआ-भतीजे के मान-मनौव्वल के बीच क्यों उछला अशोक सिद्धार्थ का नाम, जानें इनसे जुड़ी 5 बड़ी बातें
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, 'इतनी हमदर्दी है, तो अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाएं'