दिल्ली समेत कई राज्यों में अब चिलचिलाती गर्मी लोगों को सता रही है. दिनभर ऐसी धूप खिल रही है कि कहीं बाहर जाना मुश्किल हो गया है. वहीं, शाम को चलने वाली तेज हवाओं से थोड़ी राहत मिलती है. ऐसे में मौसम के मिजाज को समझना थोड़ी मुश्किल हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आगले दो दिनों तक भीषम गर्मी पड़ने वाली है. वहीं दूसरी ओर बिहार-झारखंड में सेमत कुछ राज्यों में हवा और बारिश का तेज अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा और 16 अप्रैल से भीषण गर्मी के साथ लू का असर भी महसूस होने लगेगा.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेलना पडे़गा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था. पिछले 24 घंटे में मिनिमम टेंपेरचर में 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पहले 'स्तन पकड़ना' अब रेप पीड़िता को लेकर कही थी ये बात
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश में बी तपती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. बुधवार को तेज धूप खिलने वाली है. वहीं, प्रदेश में 17 अप्रैल से फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 16 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश
बिहार में मिला-जुला मौसम देखने को मिल रहा है. सोमवार शाम को कुछ जगहों पर बारिश होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही झारखंड में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यह बारिश अगले 24 घंटे में हो सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather
Weather Updates: कहीं गर्मी ढा रही सितम, तो कहीं बारिश की बौछार, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल, पढ़ें IMD अपडेट