दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में एक बार फिर गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. अप्रैल का महीने शुरू होते ही गर्मी ने तांड़व करना शुरू कर दिया था. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में गर्मी से राहत जरूर मिली थी. पर अब फिर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चल सकती हैं. लेकिन, इन हवाओं से न आज और न ही आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. दिनभर तेज धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. लोगों को अभी से चिलचिलात गर्मी सता रही है. हाल ही में कुछ दिनों पहले आंधी-बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन एक बार फिर गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है. मंगलवार को दिल्ली में दिन के समय 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तर से तेज हवाएं चल सकती हैं. रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हालांकि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. इसके बाद लगातार गर्मी बढ़ती ही जाएगी और दो दिन बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें-बंगाल में फिर भड़की हिंसा, दक्षिण 24 परगना में गाड़ियों में तोड़फोड और आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जानें यूपी-बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. यहां 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तरा से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यूपी के आगरा में कल तेज धूप छाई रहेगी. वहीं बात करें बिहार-झारखंड की तो यहां पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यह बारिश अगले 24 घंटे में हो सकती है.
राजस्थान और गुजरात में सताएगी लू
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में लू जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. एक हफ्ते पहले 6 से 8 अप्रैल के बीच भी इन राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी है. हालांकि, बीते कुछ दिनों में मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ था और लू की स्थिति में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर लू परेशान कर सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Updates: Delhi में तपिश और लू के तांडव के बीच चलेंगी तेज हवाएं, बिहार-झारखंड में पड़ेगी बारिश की फुहार, पढ़ें IMD अपडेट