राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिन में खिलने वाली धूप ने लोगों रो परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिल्हाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण बारिश हो सकती है. दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्म हवाओं से भी कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी कम नहीं होगी.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में भले ही लू का असर कम हो गया हो, लेकिन गर्मी से लोगों की हालत खराब है. दिल्ली में गर्म हवाओं के लौटने की संभावना नहीं है लेकिन गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी. दिल्ली में 20 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री या इसके आसपास रह सकता है. लेकिन 18 अप्रैल को यह 41 डिग्री के आसपास रह सकता है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या और बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का तांडव, पेड़ टूटे, टिन शेड गिरी, 10 लोगों की मौत
यूपी-बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी के अनुसार यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित 10 जिलों में 18 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं, जबकि 19 और 20 अप्रैल को भी मौसम सुहाना बना रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फ
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभग की मानें तो उत्तरी पहाड़ियों पर एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने वाला है. इस दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सककी है. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के भी आसार हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather
Weather Updates: Delhi-NCR में सताएगी गर्मी, यूपी-बिहार में बारिश देगी राहत, पढ़ें IMD अपडेट