Weather Update: आज नवंबर का महीना खत्म हो चुका है और कल से साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरूआत होने वाली है. नवंबर खत्म होते-होते दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में अब कंबल और नॉर्मल स्वेटर में काम नहीं चल पा रहा है. लोगों को ठंड से बचने के लिए मोटी से रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है.
क्या है दिल्ली का हाल
दरअसल बीते दिनों पहाड़ो पर हुई बर्फबारी के कारण दिल्ली समेत यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. हरियाणा के कई इलाकों में तो सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. इस समय दिल्ली में ठंड दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है. वहीं प्रदूषण से राजधानी का बुरा हाल है.
क्या कहता है यूपी का मौसम
यूपी के साथ मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में ठंडी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में सूरज ढलने के बाद ठंड का एहसास शुरू हो जाता है और रात होते-होते कड़ाके की ठंडी शुरू हो जाती है. मौसम विभाग की ओर से अगले 5 महीने तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान यूपी के कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दिल्ली-यूपी में दिखा असर, तापमान में आ रही गिरावट, जानिए आज के मौसम का हाल