दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में अप्रैल शुरू होते ही चिलचिलाती गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था. हालांकि, बीच में दो-तीन दिनों के लिए लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. देशभर के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने से लोगों को राहत का एहसास हुआ. इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर-पश्चिमी भारत में लू की तीव्रता में हल्की कमी आएगी, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज से मौसम फिर से गर्म रहेगा, लेकिन लू की स्थिति में कमी आएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिन में हल्के बादल छा सकते हैं और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को आगे पड़ने वाली भीषण गर्मी से सर्तक रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-14 साल के भारतीय बच्चे ने बनाया दिल से जुड़ा ऐसा AI ऐप, तारीफ करते नहीं थक रहे बाइडन और ओबामा
यूपी-बिहार
यूपी के कई राज्यों में अब गर्मी का सितम बढ़ने वाला है. वहीं, बिहार के पटना में मध्यम बारिश और गरज-चमक की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश से तापमान में ठंडक आ सकती है. वहीं झारखंड के रांची और जमशेदपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कल से यानी सोमवार 14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव यानी लू का नया दौर शुरू हो सकता है. लेकिन लू का यह दौर बुधवार 16 अप्रैल से प्रचंड रूप धारण कर सकता है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather Update
Weather Updates: थोड़ी राहत के बाद अब गर्मी का सितम झेलेगी दिल्ली, यूपी-बिहार में भी बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD अपडेट