Today Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बीते दिनों धूल भरी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक तरफ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 450 से ज्यादा उड़ानें बाधित हुईं तो दूसरी तरफ हरियाणा में तूफान और बारिश के कारण कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसलें प्रभावित हुईं.


दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन अब जल्द ही पारा बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी रविवार को पारा बढ़ेगा और गर्मी एक बार फिर सताएगी. रविवार को आंशिक तौर पर बादल रह सकते हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है.  वहीं, 14 और 15 अप्रैल को गर्मी रहेगी. 

उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली समेत उत्तर भारत में 16 अप्रैल से लू के थपेड़े लगेंगे. तेज गर्म हवाओं के साथ धूल उड़ने की भी संभावना है. वहीं, 16 और 18 अप्रैल तक लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री रह सकता है. 

रविवार को कहां कितना रहेगा तापमान

रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 37 डिग्री रहेगा. नोएडा में न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 35 रहेगा. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम 22 और अधिकतम 34 तापमान रहेगा. इसके अलावा लखनऊ में न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, उत्तराखंड में बारिश और  बर्फबारी से तापमान में गिरवाट देखी गई है. 


यह भी पढ़ें - Success Story: कक्षा 10 में नंबर कम आए तो थाम ली बिजनेस की राह, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी


 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

रविवार को उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. कहीं बादल गरजेंगे तो कहीं बिजली चमकेगी और कहीं तेज आंधी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. 


 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Weather Updates Somewhere crops and somewhere flights storm and rain spoiled the situation know how the weather will be today
Short Title
Weather Updates: कहीं फसलें तो कहीं उड़ानें, आंधी बारिश ने बिगाड़ा हाल, जानें आज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मौसम
Date updated
Date published
Home Title

Weather Updates: कहीं फसलें तो कहीं उड़ानें, आंधी बारिश ने बिगाड़ा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Word Count
367
Author Type
Author