Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और बीजेपी जैसे बड़े राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए लोक-लुभावन वादे कर चुके हैं. सभी पार्टियों महिलाओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में सभी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए खास योजनाएं रखी हैं. अब देखना ये होगा कि दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता किस पार्टी के वादों से प्रभावित होती है और किसकी सरकार बनवाती है. यहां देखें कि आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक कौन-कौन से वादे किये हैं.
AAP के घोषणा पत्र की मुख्य बातें
- दिल्ली में फ्री शिक्षा जारी रखना
- फ्री इलाज जारी रखना
- 24 घंटे पानी के साथ-साथ अब तक मिलने वाला 20 हजार लीटर फ्री पानी जारी रखना. पानी के गलत बिल माफ करने के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' लाना
- बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा
- महिलाओं को फ्री बस सेवा
- मंदिरों के पुजारी, गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने का वादा
- 18 साल और ज़्यादा उम्र की महिला को हर महीने 2100 रुपये (महिला सम्मान योजना)
- 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज (संजीवनी योजना)
- 200 यूनिट तक फ्री बिजली जारी रखना
बीजेपी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें
- महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए हर महीने महिलाओं को दिया जाएगा
- LPG सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी
- गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए की मदद
- होली दीपावली पर 1-1 सिलेंडर मुक्त
- आयुष्मान भारत दिल्ली में लागू करेंगे
- 5 लाख रुपए तक अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा
- वरिष्ठ नागरिकों को 3000 पेंशन
- दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरूआत
कांग्रेस के वादे क्या हैं?
- प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे
- सरकार बनने पर 500 रुपये में रसाई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
- कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है.
- युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे साथ ही एक ही अप्रेंटिसशिप भी मिलेगी.
- जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्लीवासियों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज मिलेगी.
- फ्री में राशन किट देने का वादा, जिसमें पांच किलो चावल, 2 किलो चीनी, एक लीटर सरसों का तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती रहेगी.
कब हैं दिल्ली में चुनाव
बता दें, दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे. ये चुनाव एक ही चरण में कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Delhi Assembly Election 2025: 500 रुपये LPG सब्सिडी, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, पढ़ें दिल्ली में BJP के क्या हैं वादे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली चुनाव में जनता को क्या-क्या देने का कर रही वादा? जानें आपके काम की बात