Congress white T-shirt campaign Bihar: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अभी से एक्शन मोड में है. सोमवार को राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल हुए. इस पदयात्रा में कांग्रेसी सफेद टी-शर्ट में दिखे.
राहुल गांधी का वीडियो संदेश
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते दिन सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर सफेद टी-शर्ट पहनने का राज बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा, 'बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए - सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.'
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
क्या है राहुल गांधी का बिहार प्लान
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आज सबसे पहले बेगूसराय पहुंचेंगे. कन्हैया कुमार की इस पदयात्रा में राहुल गांधी से मिलने को लेकर समर्थक उत्साहित दिखे. बेगूसराय से राहुल गांधी पटना जाएंगे, जहां वे संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. बिहार में राहुल गांधी ने जातीय समीकरण को समझते हुए कई फेरबदल किए हैं. प्रदेश प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के पद पर नई नियुक्तियां की गई हैं. बिहार कांग्रेस की नई टीम के साथ राहुल गांधी की ये पहली बैठक होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बिहार की सड़कों पर कांग्रेसी सफेद टी-शर्ट में क्यों दिख रहे? क्या है इसके पीछे का सियासी संदेश, नेताजी से खुद समझिए प्लान