डीएनए हिन्दी: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengluru) से एक दुखद खबर आई है. संपन्गीरामनगर इलाके के एक अपार्टमेंट में चौथी मंजिल से एक महिला ने अपनी 4 साल की बेटी को नीचे फेंक दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की है.
बताया जा रहा है कि बेटी को फेंकने के बाद महिला ने खुद भी अपार्टमेंट से कूद कर जान देने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे खींचकर बचा लिया.
बेंगलुरु के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला पेशे से डेंटिस्ट (Dentist) है. वह अपनी बेटी के साथ दोपहर करीब 3 बजे अपने फ्लैट की बालकनी में टहल रही थी. अचानक से उसने अपनी बेटी को नीचे फेंक दिया. बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें, झारखंड में 19 महिलाओं की उम्रकैद, 9 साल पहले इन्होंने दिया था खौफनाक जुर्म को अंजाम
सीसीटीवी देखने से पता चलता है कि इसके बाद महिला रेलिंग पर चढ़ गई. कुछ सेकंड तक वहीं खड़ी रही. ऐसा लग रहा है जैसे वह खुद कूदने की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि कुछ पड़ोसी आवाज सुनकर आ गए. उन्होंने तुरंत महिला को खींच लिया और पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें, 'आंखों से सामने चीख रही थी मां, पापा ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग'
पुलिस ने बताया कि परिवार के कुछ लोगों ने बताया है कि महिला ने इसके पहले भी अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला की बच्ची कुछ बीमारियों से पीड़ित थी, जिस वजह से महिला डिप्रेशन में थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर
Shameful: डेंटिस्ट मां ने 4 साल की बीमार बेटी को चौथी मंजिल से फेंका, मौके पर ही मौत