जिन्ना हाउस को फिर से संवारने की योजना तैयार है. यह बंगला अब एक डिप्लोमैटिक हब बनेगा, जिसमें पुराने फर्नीचर और हेरिटेज डिजाइन को संरक्षित रखा जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
1936 में मोहम्मद अली जिन्ना ने मुंबई के मालाबार हिल पर यह बंगला बनवाया था, जिसे 'साउथ कोर्ट' कहा जाता है. ये बंगला भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौर का गवाह रहा है और ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है.
Image
Caption
यह बंगला ग्रेड II A हेरिटेज साइट है. इसकी आर्ट डेको स्टाइल उस दौर की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है. इसका डिजाइन सर क्लाउड बैटले ने किया था, जो JJ स्कूल ऑफ आर्ट्स के आर्किटेक्चर विभाग में प्रमुख थे.
Image
Caption
भारत सरकार इस बंगले को राजनयिक क्षेत्र में बदलना चाहती है. विदेश मंत्रालय इसे हैदराबाद हाउस जैसा बनाना चाहता है, जहां अधिकारी रहेंगे और विशेष सरकारी बैठकें होंगी.
Image
Caption
MHCC ने अगस्त 2023 में रेनोवेशन को मंजूरी दी. कमेटी ने सुझाव दिया कि पुरानी चीजों जैसे झाड़-फानूस, फर्नीचर को रिस्टोर किया जाए और बाउंड्री वॉल को पुरानी डिजाइन से मेल खाता बनाया जाए.
Image
Caption
इस प्रोजेक्ट का जिम्मा CPWD को सौंपा गया है और सलाहकार के तौर पर सर जे.जे. कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को शामिल किया गया है. PMO और ICCR भी इस योजना से जुड़े हैं.
Image
Caption
सभी जरूरी प्लानिंग और अनुमतिययां पूरी हो चुकी हैं. अब केवल केंद्र सरकार की आखिरी मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद रेनोवेशन और मैंटीनेंस का काम शुरू किया जाएगा.