भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिशों को भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है. फिर भी अगर आपके शहर में मिसाइल अटैक होता है तो आपको क्या करना चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पड़ोसी मुल्क ने शुक्रवार रात को एक बार फिर भारत के ऊपर एयर स्ट्राइक करने की कोशिश की है. पंजाब में कई जगह ड्रोन अटैक किए गए हैं. हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम बना दिया है.
Image
Caption
वैसे तो भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फिर भी अगर मिसाइल आपके शहर पर गिरती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपके बस घर के पास खुले क्षेत्र में जाना है और जमीन पर लेट जाएं. इसके बाद अपने सिर को अपने हाथों से सुरक्षित कर लें. दरअसल जब रॉकेट जमीन से टकराता है, तो विस्फोट की लहर से टुकड़े बनते हैं जो खड़े या बैठे किसी भी व्यक्ति को घायल कर सकते हैं.
Image
Caption
नागरिकों को अपने इलाके या घरों में सुरक्षित स्थानों की पहचान करनी चाहिए, जैसे बंकर और बिना खिड़कियों वाले कमरे. साथ ही आपातकालीन किट, पावर बैंक और पानी जैसी जरूरी चीजे तैयार रखने की भी सलाह दी जाती है.
Image
Caption
इस बात का ध्यान रखें कि विस्फोटों को न देखें और इस दौरान आप अपनी आंखों को ढक लें. वरना आपकी आंखों पर चिंगारी गिर सकती है और उन्हें भारी नुकसान पहुंच सकता है.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी अफवाह या फेक न्यूज से बचें. आगे के आदेशों के लिए आधिकारिक स्रोतों की जांच करें. साथ ही सरकारी पोर्टल या सोशल मीडिया पेज पर ही भरोसा करें. सरकार और भारतीय सेना पर भरोसा रखें, वो आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है.
india Pakistan tension what to do first if missile hits your city know some saving tips for survival operation sindoor indo pak clash borders loc drone attacks