Indian Drone in Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान बीते दो दिन से LoC पर लगातार फायरिंग कर रहा है. 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा शहरों पर ड्रोन से हमला किया. हालांकि, भारत की एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सभी ड्रोन को मार गिराया. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के पास जो ड्रोन हैं, वो कहां से खरीदे गए और कितने ताकतवर है.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान ने भारत ने जिस ड्रोन से हमला किया वो सोंगर (Songar) था. सोंगर को ऑटोमेटिक मशीन गन भी कहा जाता है. इसमें मिनी मिसाइलें, 81 मिमी मोर्टार राउंड से लैस किया जा सकता है. यह ड्रोन वाहनों, इमारतों, किलेबंद ठिकानों पर हमले में सक्षम माना जाता है. पाकिस्तान ने इन ड्रोन को तुर्किए से खरीदा था.
Image
Caption
भारतीय सेना का कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन से हमला किया. भारतीय सुरक्षाबलों ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों का उपयोग कर इनमें से कई ड्रोन्स को मार गिराया.
Image
Caption
पाकिस्तान का सोंगर ड्रोन भारत के हेरॉन (IAI Heron) के आगे पानी मांगता है. इसका इस्तेमाल सर्जिकल स्ट्राइक में ज्यादा किया जाता है. भारत से पास हेरॉन मार्क-2 है, जो 32,000 फीट की ऊंचाई पर 24 घंटे तक उड़ान भर सकता है. यह 30,000 किलोमीटर तक भी उड़ सकता है और 250 किलो वजन ले जाने में सक्षम है.
Image
Caption
भारत का हारोप या हार्पी ड्रोन (IAI Harpy) भी बेहद खतरनाक माना जाता है. पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह इसी ड्रोन से किया गया था. इस ड्रोन को भारत ने इजरायल से खरीदा था. जो 500 से 1000 किमी तक की दूरी तय कर सकता है और 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है.
Image
Caption
अमेरिका का एमक्यू-9 रीपर दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन माना जाता है. रीपर 50,000 फीट ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम हैं. यह लगातार 27 घंटे से अधिक हवा में रह सकता है. यह इसमें बार-बार ईंधन भरने की भी जरूरत नहीं पड़ती. आसान भाषा में समझें तो भाषा में समझें तो MQ-9 Reaper Drone बिना किसी रुकावट के 27 घंटे तक अपने मिशन को अंजाम दे सकता है.