26/11 Mumbai Attack: मुंबई में साल 2008 में 26 नवंबर की रात को भयानक आतंकी हमला हुआ था, जिसने देश की इस आर्थिक राजधानी में तबाही मचा दी थी. इस हमले के 17 साल बाद आखिरकार अब इसकी योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahwwur Rana) को भारत कानूनी शिकंजे में लाने में सफल होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर तक तहव्वुर को दिल्ली लाया जाएगा. 

अमेरिकी जेल में बंद तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. अमेरिका में एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाने में सफलता मिल रही है. तहव्वुर को पहले सीधा दिल्ली लाया जाएगा. दिल्ली लाए जाने के बाद तहव्वुर को कहां रखा जाएगा और सबसे पहले उसके साथ क्या किया जाएगा? इस सबकी तैयारी पहले ही हो चुकी है. इन तैयारियों पर आखिरी मुहर लगाने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) के साथ हाई लेवल मीटिंग की है.

NIA अपनी स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी तहव्वुर को
तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (RAW) की जॉइंट टीम विशेष विमान से अमेरिका से दिल्ली ला रही है. एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच यह विमान उतरेगा और वहां से तहव्वुर को NIA हेडक्वार्टर लाया जाएगा. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है. NIA की स्पेशल कोर्ट में तहव्वुर की पेशी होगी, जिसमें तहव्वुर से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग जां,च एजेंसी की तरफ से की जाएगी. माना जा रहा हैकि यह पेशी NIA मुख्यालय से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कराई जाएगी. रिमांड मिलने के बाद तहव्वुर को NIA अपने मुख्यालय में ही रखकर उससे पूछताछ करेगी. इस दौरान NIA मुख्यालय को किले जैसी सुरक्षा में बदलने की तैयारी कर ली गई है. 

पहले तिहाड़ और फिर मुंबई की आर्थर रोड जेल बनेगी ठिकाना
तहव्वुर राणा से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में भेज दिया जाएगा. इसेक बाद मुंबई पुलिस उसे बी-वारंट पर लेगी. इस बी-वॉरंट पर तहव्वुर को मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उसे 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े केस के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां पेशी के बाद तहव्वुर राणा को आर्थर रोड जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा, जिसकी जानकारी अमेरिका में प्रत्यर्पण के दौरान वहां की कोर्ट को दी गई थी. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि तहव्वुर को रेगुलर वहीं रखा जाएगा या फिर वापस दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

इन 5 कदमों से तहव्वुर का प्रत्यर्पण हो पाया है संभव

  1. तहव्वुर राणा का नाम डेविड कोलमैन हैडली को मुंबई हमले की रेकी करने और नक्शे बनाने के लिए भेजने में सामने आया था. हैडली को अमेरिका ने गिरफ्तार कर सरकारी गवाह बना लिया था.
  2. NIA ने तहव्वुर राणा के खिलाफ साल 2011 में चार्जशीट दाखिल कर दी, लेकिन प्रत्यर्पण के लिए राजनयिक प्रस्ताव 8 साल बाद 4 दिसंबर, 2019 को अमेरिका को सौंपा गया था.
  3. भारत ने तहव्वुर राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग अमेरिका से 10 जून 2020 को की. इसके बाद फरवरी 2021 में भारत ने अमेरिकी न्याय विभाग को प्रत्यर्पण की मांग वाला आधिकारिक नोट भेजा था.
  4.  
  5. भारत ने 22 जून 2021 को अमेरिका की संघीय अदालत में तहव्वुर राणा के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड होने के सबूत पेश किए. कई सुनवाई के बाद फैसला राणा को कोर्ट ने प्रत्यर्पित करने की अनुमति दे दी.
  6. तहव्वुर राणा के फैसले को विभिन्न कोर्ट में चुनौती देने के बीच 14 फरवरी को नवनियुक्त यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने उसे भारत को सौंपने की घोषणा की. यह घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की गई थी.

राणा ने ही हैडली को रेकी करने भेजा, जिससे 175 लोग मारे गए
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. मुंबई हमले करने वाले पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक्टिव मेंबर के तौर पर राणा काम करता है. राणा ने ही मुंबई हमले की योजना रची थी, जिसके लिए उसने दाऊद गिलानी उर्फ डेविड कोलमैन हैडली को मुंबई आकर हमले के टारगेट तय करने, उनकी रेकी करने और नक्शे तैयार करने का काम सौंपा था. राणा ने ही हैडली के भारत आने के लिए पासपोर्ट की व्यवस्था की थी. इसके बाद 26 नवंबर, 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुसे 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने तबाही मचाई थी. मुंबई में कई जगह इन आतंकियों ने नरसंहार किया था, जिसमें 175 आम नागरिक और जाबांज पुलिस व सैन्य कर्मी शहीद हुए थे. आम नागरिकों में अमेरिका, इजरायल आदि के नागरिक भी शामिल थे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
26/11 Mumbai Attack The mastermind of Mumbai attacks is reaching Delhi in a few hours know what will happen to him after reaching the capital
Short Title
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड कुछ ही घंटों में पहुंच रहा दिल्ली,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tahawwur Rana Extradition
Date updated
Date published
Home Title

26/11 Mumbai Attack: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड कुछ ही घंटों में पहुंच रहा दिल्ली, जानें राजधानी आने के बाद क्या होगा उसका

Word Count
778
Author Type
Author