डीएनए हिंदीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. कानपुर में इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि झूठ के फूल की जड़ मिल गई है. अखिलेश यादव ने ये ट्वीट समाजवादी पार्टी के नेताओं और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी को लेकर किया है.
अखिलेश यादव ने देर रात ट्वीट कर बीजेपी को झूठ का फूल बताया. उन्होंने लिखा कि झूठ के फूल के जड़ मिल गई है. ये भाजपा के गिरते स्तर का शिखर है.
‘झूठ के फूल’ की मिल गयी जड़
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2021
भाजपा के गिरते स्तर का शिखर
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा pic.twitter.com/tPFbbWFSsq
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते कानपुर में शिखर पान मसाला ग्रुप और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग को छापेमारी में 250 करोड़ रुपये से अधिक कैश, जेवरात और कई अन्य दस्तावेज मिले. पहले बीजेपी ने पीयूष जैन के यहां पड़े छापे की तस्वीरों को शेयर करते हुए कारोबारी से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन जोड़ा. छापेमारी के बाद पीयूष जैन के सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (पंपी) को लेकर संबंधों की जानकारी सामने आ रही थी हालांकि पुष्पराज ने खुद सफाई देकर पीयूष जैन के साथ संबंधों से इनकार किया.
- Log in to post comments

SP Leader Akhilesh Yadav. (File Photo-PTI)