Arvind Kejriwal Daughter Wedding: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) शुक्रवार (18 अप्रैल) की रात में शादी के बंधन में बंद गई हैं. आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वेनर केजरीवाल की बेटी की शादी संभव जैन से हुई है, जो हर्षिता के पुराने दोस्त हैं. शादी समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें केजरीवाल परिवार ने सीमित लोगों को ही न्योता दिया था. हर्षिता की शादी से जुड़े कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल खुशी में मंच पर नाचते दिखाई दे रहे हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann भी उनका साथ दे रहे हैं.
पहले जान लीजिए कौन हैं संभव जैन
हर्षिता की शादी संभव जैन से हुई है, जो IIT Delhi के पूर्व स्टूडेंट हैं. हर्षिता ने भी आईआईटी दिल्ली से ही केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. हर्षिता और संभव आईआईटी में बैचमेट रहे हैं. संभव जैन एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर सेवा दे चुके हैं. हर्षिता और संभव की लव मैरिज है, जो दोनों के परिवारों की सहमति से हो रही है. कुछ महीने पहले ही हर्षिता और संभव ने एक स्टार्टअप कंपनी भी शुरू की है, जिसमें दोनों बराबरी के हिस्सेदार हैं.
केजरीवाल बेटी की शादी की खुशी में नाचते दिखे
बेटी की शादी के दौरान खुशी में अरविंद केजरीवाल जमकर नाचे हैं. उनका अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंच पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों पुष्पा फिल्म के गाने पर नाच रहे हैं. यह वीडियो हर्षिता की संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है, जो 17 अप्रैल को शंग्रीला होटल में आयोजित की गई थी. इस समारोह के एक अन्य वायरल वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल हुए हैं. शादी के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिखाई दिए हैं. हालांकि केजरीवाल परिवार ने मेहमानों की सूची बहुत ही सीमित रखी है. हर्षिता की शादी का रिसेप्शन 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
बेटी हर्षिता की शादी में जमकर थिरके अरविंद केजरीवाल।#ArvindKwjriwal #HarshitaKejriwal pic.twitter.com/1lHbnWQ3Ta
— Sunit Suman🇮🇳 (@sksuman538) April 18, 2025
नोएडा से पढ़ाई की है हर्षिता ने
अरविंद केजरीवाल का एक बेटा पुलकित केजरीवाल और बेटी हर्षिता केजरीवाल है. 29 साल की हर्षिता बड़ी हैं. नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी करने वाली हर्षिता ने साल 2014 में IIT-JEE Advanced में 3,322वीं रैंक के साथ IIT दिल्ली में एडमिशन लिया था. आईआईटी दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के दौरान वे डिपार्टमेंट में तीसरी रैंक पर आई थीं. पुलकित केजरीवाल भी जेईई पास कर चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दुल्हन बनी Arvind Kejriwal की 'लाडो', जमकर नाचे Delhi के पूर्व CM, जानें कौन है दूल्हा