Pratapgarh News: तख्तगढ़ धाम के प्रमुख संत स्वामी अभयदास जी महाराज को गंभीर धमकी मिली है. यह धमकी उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी ने उस आपत्तिजनक कमेंट के लिए दी है, जो कथित तौर पर स्वामी अभयदास जी महाराज ने आदिवासी समाज के खिलाफ किया है. भारत आदिवासी पार्टी ने स्वामी अभयदास द्वारा आदिवासी समाज पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगे जाने पर उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. 

स्वामी अभयदास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा आदिवासी समाज
भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि स्वामी अभयदास जी ने पिछले दिनों एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आदिवासी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. पार्टी ने स्वामी अभयदास जी से माफी की मांग की है और कहा कि अगर वह अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगते हैं, तो वे विरोध प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई करेंगे.

स्वामी अभयदास बोले- मेरे शब्दों का निकाला गया है गलत अर्थ
स्वामी अभयदास जी ने अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे शब्दों का कोई भी गलत अर्थ निकालना गलत है. मेरा उद्देश्य केवल समाज में धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करना है. मैंने कभी किसी समाज का अपमान नहीं किया है.' उन्होंने कहा कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और समाज के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. 

श्रीमद भागवत कथा के लिए प्रतापगढ़ पहुंचने वाले हैं स्वामी अभयदास
यह विवाद उस समय सामने आया है जब स्वामी अभयदास जी महाराज के नेतृत्व में प्रतापगढ़ में ही 23 अप्रैल से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रमुख संतों की उपस्थिति होने वाली है. साथ ही भव्य आयोजनों की योजना है, जिनमें 11,111 कलशों की यात्रा, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और भव्य झांकियां शामिल हैं. आयोजकों ने यह स्पष्ट किया कि यह धार्मिक आयोजन राजनीति से अलग है और इस पर कोई भी राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना होगा. इस कार्यक्रम में विशेष संतों के साथ युवाचार्य अभयदास जी महाराज कथा व्यास के रूप में उपस्थित होंगे. उनके अलावा दिल्ली से जैन आचार्य श्री लोकेश मुनि जी, वृंदावन से श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी और सिहोर से श्री प्रदीप मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे.

आदिवासी समाज के विरोध के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
आदिवासी समाज की तरफ से स्वामी अभयदास जी महाराज को दी गई चेतावनी के बाद प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आयोजकों को सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी है और पुलिस बल को तैनात किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई उपद्रव हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस विवाद ने अब धार्मिक आयोजन को राजनीति से जोड़ दिया है. आगामी दिन क्या रुख अपनाएंगे, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इस घटना ने प्रतापगढ़ में हो रहे इस बड़े धार्मिक आयोजन की ओर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Bharat Adiwasi samaj warned swami abhaydas maharaj over alleged comment of takhatgarh dham chief on adivasies in pratapgarh read Rajasthan News
Short Title
स्वामी अभयदास जी महाराज को मिली धमकी, भारत आदिवासी पार्टी ने दी चेतावनी – 'संभल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swami  Abhaydas Ji Maharaj
Date updated
Date published
Home Title

स्वामी अभयदास जी महाराज को मिली धमकी, भारत आदिवासी पार्टी ने दी चेतावनी – 'संभल जाओ नहीं तो...'

Word Count
513
Author Type
Author