Delhi Wife Murder: एक महीने से लावारिस लाश की गुत्थी सुलझाने में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लिए एक छोटी सी नथ (Nose Pin) सबसे बड़ा सुराग बन गई, जिसने दक्षिणी दिल्ली के एक नाले में मिली महिला की लाश की पहचान कराने के साथ ही पुलिस को उसके हत्यारे तक भी पहुंचा दिया. पुलिस को यह लाश 15 मार्च को मिली थी, जिसे बेडशीट में पत्थरों और सीमेंट के कट्टे के साथ बांधकर नाले में फेंका गया था ताकि यह गहराई में डूब जाए. महिला की शिनाख्त के लिए दिल्ली पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था. महिला की नाक में मिली नोजपिन की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू की और आखिर में हत्यारे तक पहुंच गई. दिल्ली पुलिस ने इस केस में गुरुग्राम (Gurugram) के एक बिजनेसमैन अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद लाश को नाले में ठिकाने लगाने का आरोप है.

कैसे सबूत की तरह काम आई नोज पिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस टीम ने दक्षिणी दिल्ली में लाश मिलने के चलते वहां के ज्वैलरी स्टोर्स में उस नोज पिन की खरीदार को तलाशने का निर्णय लिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कई ज्वैलरी स्टोर का रिकॉर्ड खंगालने के बाद एक स्टोर में उस नोज पिन के खरीदार का नाम सामने आया. महिला की नाक में मिली नोज पिन गुरुग्राम में एक फॉर्म हाउस में रहने वाले अनिल कुमार ने खरीदी थी, जो दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. ज्वैलरी स्टोर से पुलिस को उसके नाम काटे गए बिल की कॉपी और उसका एड्रेस हासिल हुआ.

खरीदार के घर पहुंचने पर पत्नी को गुमशुदा पाकर ठनका पुलिस का माथा
पुलिस टीम जब अनिल कुमार के घर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी सीमा सिंह (47 वर्ष) मौजूद नहीं थी. पुलिस के पूछताछ करने पर अनिल कुमार ने पत्नी के वृंदावन जाने की बात कही. जब सीमा का मोबाइल नंबर मांगा गया तो अनिल कुमार ने उसके फोन साथ लेकर नहीं जाने की बात कही. इससे पुलिस का शक बढ़ गया. पुलिस ने अनिल कुमार के द्वारका ऑफिस की तलाशी ली, जहां उन्हें सीमा सिंह की मां का नंबर एक डायरी में मिला.

सीमा के मायके वालों ने बताया 11 मार्च से नहीं हुई है बात
पुलिस टीम ने जब सीमा सिंह की मां के मोबाइल नंबर पर बात की तो उन्हें सीमा सिंह की बहन बबीता ने अपनी बहन के 11 मार्च से गायब होने की जानकारी दी. बबीता ने बताया कि उस दिन से ही उन लोगों की बात सीमा से नहीं हुई है, जबकि वह कभी इतने लंबे समय तक बिना बात किए नहीं रहती थी. बबीता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अनिल से पूछा तो उसने सीमा के जयपुर में होने की बात कही और कहा कि वह (सीमा) बात करने के मूड में नहीं है. बबीता ने कहा कि अनिल ने उन लोगों को सीमा का मूड ठीक होने पर उनसे बात कराने का वादा किया था, लेकिन कई दिन बाद भी उसका फोन नहीं आया. उन लोगों ने पुलिस के पास जाने की बात कही तो अनिल उन्हें इधर-उधर की बात करके घुमा रहा था.

परिवार ने की सीमा की लाश की पहचान
पुलिस ने 1 अप्रैल को सीमा के परिवार को बुलाकर नाले में मिली लावारिस लाश की पहचान कराई. परिवार ने सीमा की ही लाश होने की पुष्टि कर दी. एक दिन बाद सीमा के बड़े बेटे ने भी लाश की पहचान अपनी मां के तौर पर की. सीमा सिंह को गला घोंटकर मारा गया था. सीमा के परिवार का दावा है कि द्वारका स्थित घर की चाबी केवल अनिल कुमार और सीमा सिंह के ही पास थी. इसलिए कोई अन्य यह काम नहीं कर सकता है. इसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार और उसके गार्ड को सीमा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

20 साल हो गए थे दोनों की शादी को
दिल्ली पुलिस को सीमा के परिजनों ने बताया कि अनिल और सीमा की शादी को करीब 20 साल हो गए थे. दोनों के बीच कुछ मतभेद भी होते थे, लेकिन उनका अंजाम ऐसा होगा, ये नहीं सोचा था. दिल्ली पुलिस अब अनिल कुमार को रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि मर्डर करने के कारण की पूछताछ की जा सके.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Delhi Businessman arrested for killing wife and body dumped in drain delhi police identified woman by nose pin delhi wife murder case dcelhi crime read delhi news
Short Title
पति ने वाइफ को मारकर नाले में बहा दी लाश, 1 महीने बाद कैसे नोज पिन से सुलझा केस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Murder Case: सीमा सिंह की लाश 15 मार्च को बेडशीट में बंधी हुई दक्षिणी दिल्ली के नाले में मिली थी.
Caption

Delhi Murder Case: सीमा सिंह की लाश 15 मार्च को बेडशीट में बंधी हुई दक्षिणी दिल्ली के नाले में मिली थी.

Date updated
Date published
Home Title

पति ने वाइफ को मारकर नाले में बहा दी लाश, 1 महीने बाद कैसे नोज पिन से सुलझा केस

Word Count
726
Author Type
Author