Greater Noida News: आपके ऊपर कुत्ता भौंकता है तो शायद आपको भी गुस्सा आता होगा, लेकिन इस गुस्से में आप ऐसी हरकत नहीं करते होंगे कि लोग उसे दरिंदगी की इंतहा कहना शुरू कर दें. इसके बावजूद हैदराबाद में कुत्ते के पिल्लों को पटककर मारने की घटना के बाद अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के पॉश इलाके ग्रेटर नोएडा में भी एक ऐसी जघन्य वारदात हुई है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. एक व्यक्ति ने अपने बेटे के ऊपर भौंकने के कारण पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को कार से बांधकर तीन किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा. कुत्ते की जान तो बच गई है, लेकिन उसे इलाज के लिए पशु अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. पड़ोसी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ दनकौर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.

स्पोर्ट्स सिटी एरिया के करीब हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की स्पोर्ट्स सिटी के करीब दनकौर कस्बे में हुई. एनडीटीवी की रिपोर्ट में ग्रेटर नोएडा पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यह घटना करीब एक सप्ताह पहले तब हुई है, जब दनकौर में सुधीर इंदौरिया ने अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को घर के बाहर बांध रखा था. 

पहले डंडे से पीटा कुत्ता, फिर किया जघन्य काम
बाहर बंधे हुए कुत्ते ने अपने करीब आ रहे पड़ोसी के बेटे को भौंककर डरा दिया. इससे बच्चा सड़क पर गिर गया और रोने लगा. इसके बाद बच्चे के पिता ने गुस्से में डंडा लेकर कुत्ते की पिटाई करना शुरू कर दिया. इससे कुत्ते को गंभीर चोट आई. इसके बाद उसने कुत्ते की चेन को अपनी स्कॉर्पियो कार से बांधा और उसे स्पोर्ट्स सिटी एरिया के करीब 3 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता रहा. कुत्ते के मालिक ने वहां पहुंचकर उसे बचाया.

कुत्ता मालिक को दी जान से मारने की धमकी
कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते को इलाज के लिए तत्काल एक स्थानीय पशु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर चोटों का इलाज चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपी से इस बात के लिए विरोध जताया तो उसने उन्हें भी पुलिस के पास शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके चलते वे पहले डरे रहे, लेकिन फिर ने दनकौर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं. नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के मुताबिक, इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Father Drags German Shepherd for three kilometers By his Car For Barking At His Child In Dankaur Greater Noida uttar pradesh Noida Police Registered FIR read Greater Noida News
Short Title
Greater Noida News: बेटे पर भौंका पड़ोसी का German Shepherd कुत्ता, गाड़ी से बां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Greater Noida में कार से घसीटे जाने के कारण कुत्ते के शरीर पर बेहद गंभीर घाव हो गए हैं.
Caption

Greater Noida में कार से घसीटे जाने के कारण कुत्ते के शरीर पर बेहद गंभीर घाव हो गए हैं.

Date updated
Date published
Home Title

बेटे पर भौंका पड़ोसी का कुत्ता, गाड़ी से बांधकर 3 किमी तक घसीटता चला गया पिता

Word Count
439
Author Type
Author