Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देकर तुर्किए ने भारत के साथ दोस्ती गंवा दी है. इसके चलते तुर्किए को भारतीयों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान को ड्रोन उपलब्ध कराने वाले तुर्किए का भारतीयों ने बायकॉट कर दिया है. भारतीय टूरिस्ट्स ने तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग्स रद्द करा दी हैं, जिससे वहां के पर्यटन को बड़ा झटका लगा है. अब भारत सरकार ने भी 'दोस्त' बनकर दगाबाजी करने वाले तुर्किए पर एक 'साइलेंट' अटैक कर दिया है. सरकार ने भारत में 9 अहम एयरपोर्ट की सर्विसेज में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली तुर्की की एक नामी कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है. इसका मतलब है कि अब वह फर्म इन एयरपोर्ट के संचालन में कोई भूमिका नहीं निभा सकती है. इसे तुर्की के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर की गई है कार्रवाई
तुर्की फर्म का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द करने की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने साझा की है. गुरुवार शाम को जारी बयान में कहा गया है कि सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है. यह कार्रवाई नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation) की सिफारिश पर राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है. 

मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से भी जुड़ी है सेलेबी एविएशन
तुर्की फर्म सेलेबी एविएशन की दो भारतीय कंपनियां 9 भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग से जुड़ी जिम्मेदारियों का संचालन करती हैं. इनमें दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट भी शामिल हैं. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Celebi Airport Services India) ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस चलाती है, जबकि सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया की जिम्मेदारी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर विदेशी कार्गो सर्विसेज को संभालने की है. 

क्यों राष्ट्रीय सुरक्षा को हो सकता है खतरा?
तुर्की की यह कंपनी भारतीय एयरपोर्ट पर कई ऐसे कामकाज संभालती हैं, जो हाई सिक्योरिटी टास्क कहलाते हैं और एयरपोर्ट ऑपरेशंस के सुरक्षित और कुशल संचालन के लिए अहम हैं. इनमें ग्राउंड पर विमान से सीधे जुड़ी रैंप सर्विसेज, विमान के बैलेंस को सुनिश्चित करने वाले लोड कंट्रोल व फ्लाइट ऑपरेशंस और पैसेंजर्स की बोर्डिंग के लिए ब्रिज को विमान से कनेक्ट करने वाले ब्रिज ऑपरेशंस शामिल हैं. इसके अलावा यह कंपनी कार्गो, पोस्टल सर्विसेज व वेयरहाउस मैनेजमेंट भी संभालती है.

मु्ंबई में दो दिन पहले हुआ था कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन
शिवसेना (शिंदे) ने दो दिन पहले 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. शिवसेना ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट से तत्काल तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज से संबंध समाप्त करने की मांग की थी, जिसके पास मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Indian Civil Aviation ministry remove turkish firm Security Clearance to operate Indian airports amid turkey support paksiatn over Operation Sindoor
Short Title
'दोस्त' तुर्किए पर भारत का 'साइलेंट' अटैक, भारतीय एयरपोर्ट ऑपरेट करने वाली तुर्क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Airport News
Date updated
Date published
Home Title

दगाबाज 'दोस्त' तुर्किए पर भारत का 'साइलेंट' अटैक, भारतीय एयरपोर्ट ऑपरेट करने वाली तुर्की फर्म पर गिरी ऐसी गाज

Word Count
503
Author Type
Author