Agra News: एक महिला एक साल में कितनी बार बच्चे पैदा कर सकती है? यदि ये सवाल आपसे पूछा जाए तो आप इसे बेतुका सवाल बताते हुए कहेंगे कि महिला एक बार ही बच्चा पैदा कर सकती है. लेकिन आगरा में एक महिला का ढाई साल में 25 बार प्रसव करा दिया गया. कम से कम हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े तो यही कह रहे हैं. इतना ही नहीं उन ढाई साल के दौरान उस महिला की 5 बार नसबंदी भी करा दी गई और उसे 45 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी कर दिया गया. यह कारनामा उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वित्तीय ऑडिट में सामने आया है. इस चौंकाने वाले खुलासे से पता चला है कि एकतरफ केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा और महिला नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठा रही है, तो दूसरी तरफ जिला स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत चलने वाली इन योजनाओं को कैसे घोटालों की बलि चढ़ा दिया जा रहा है.
प्रोत्साहन राशि हड़पने के लिए हुआ खेल
NHM के तहत चल रही जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) और महिला नसबंदी योजना (Woman Sterilization Scheme) के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस प्रोत्साहन राशि को हड़पने के लिए ही यह खेल किया गया है. ऑडिट में सामने आया है कि एक ही महिला के नाम पर बार-बार प्रसव और नसबंदी दिखाकर 45 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि निकाल ली गई. इस खेल के पीछे फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और डॉक्टरों की मिलीभगत होने का दावा किया जा रहा है. सीएचसी अधीक्षक, डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी इस खेल में शामिल बताए जा रहे हैं.
सीएमओ ने बनाई जांच टीम
जी न्यूज हिंदी की खबर के मुताबिक, आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने इस घोटाले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है. सीएमओ के मुताबिक,'इस घोटाले में जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे. यह भुगतान आशा कार्यकत्री के वाउचर पर 48 घंटे के भीतर कर दिया जाता है. मैंने बैंक डिटेल निकलवाई है. उसकी भी जांच चल रही है. उसमें भी देखा जाएगा कि पेमेंट कब-कब और किसे हुआ है.
आगरा जिले में 38 लाख रुपए के घोटाले की आशंका
आगरा में वित्तीय ऑडिट के बाद करीब 38.95 लाख रुपये के घोटाले की आशंका सामने आ रही है. यह भुगतान लेडी लॉयन अस्पताल, एसएस मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिये किया गया है और संदेह के दायरे में है, जिसके सत्यापन के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि NHM के तहत गर्भवती महिलाओं को शहर में 1,000 रुपये और ग्रामीण इलाके में 14,00 रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह नसबंदी कराने वाली महिला को भी 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है. यह प्रोत्साहन राशि सीधे महिला के बैंक खाते में जाती है. इसी प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट ऑडिट में सामने आई है.
(Inputs- आगरा से सैय्यद शकील)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

30 महीने में 25 बार मां बनी एक ही महिला, 5 बार नसबंदी भी हो गई, आगरा में हेल्थ डिपार्टमेंट का खेल चौंका देगा