Mahakumbh Mela Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 (Mahakubh Mela 2025) में गुरुवार को एक बार फिर भीषण आग लग गई है. आग लगने की घटना नागेश्वर घाट और छतनाग घाट के पास टेंटसिटी के सेक्टर-22 में लगी है. झूंसी की तरफ एक प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाई गई वैदिक टेंट सिटी में अचानक लगी आग तेजी से फैल गई, जिससे मिनटों के अंदर ही दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने पर हंगामा मचते ही सभी लोग टेंटों के अंदर से बाहर निकल आए, जिससे कोई घायल नहीं हुआ है.  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच गईं और आग को काबू कर लिया है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

यहां पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025 की टेंटसिटी में भीषण आग, लगातार फटे सिलेंडर, दर्जनों टेंट जलकर खाक

क्या बताया है फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने
फायर ब्रिगेड अफसर प्रमोद शर्मा ने ANI से कहा,'हमें छतनाग घाट पुलिस स्टेशन इलाके में करीब 15 टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया. पूरी आग बुझाई जा चुकी है और हालात काबू में हैं. SDM ने बताया है कि ये सभी टेंट अवैध तरीके से यहां पर लगाए गए थे. इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.'

19 जनवरी को भी लगी थी मेला टेंट सिटी में आग
महाकुंभ मेला टेंट सिटी में इससे पहले 19 जनवरी को आग लगने की घटना हुई थी. शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में मौजूद गोरखपुर गीता प्रेस के शिविर में चाय बनाने के दौरान छोटे सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई थी. यह आग वहां रखे दूसरे सिलेंडरों तक फैलने के कारण बड़े पैमाने पर धमाके हुए थे, जिससे आग दूर तक फैल गई थी. इस आग में करीब 150 टेंट जलकर खाक हो गए थे. इस आग के बहुत सारे वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे.

महाकुंभ में यह तीसरा हादसा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में यह तीसरा हादसा है. गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के अलावा 29 जनवरी को भी बड़ा हादसा हो चुका है. मौनी अमावस्या के कारण घाटों पर जुटी भारी भीड़ में भगदड़ मचने से पैरों के नीचे कुचलकर 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mahakumbh 2025 updates ,ahakumbh mela tent city massive fire many injured in sector 22 near jhusi nageshwar ghat chhatnag ghat in prayagraj Read Uttar Pradesh News
Short Title
Mahakumbh Mela Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, दर्जनों टेंट जले, रेस्क्यू में जुटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakumbh Fire
Date updated
Date published
Home Title

महाकुंभ में फिर लगी आग, दर्जनों टेंट जले, रेस्क्यू में जुटी फायर ब्रिगेड

Word Count
540
Author Type
Author