Mahakumbh 2025 Fire Updates:
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) की टेंट सिटी में भीषण आग लग गई है. त्रिवेणी संगम पर बनाई गई टेंटसिटी के सेक्टर-5 में आग लगी है, जिसमें कम से कम 25 टेंट अब तक जलकर खा हो चुके हैं. आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है. आग तुलसी मार्ग सेक्टर-19 में लगने की जानकारी दी गई है. टेंट सिटी में लगी आग को ज्यादा बड़े इलाके में फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां जुटी हुई हैं, लेकिन एक के बाद एक सिलेंडरों में हो रहे लगातार विस्फोट के कारण विकराल रूप लिया है. इसके चलते आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है. इसके चलते पूरी टेंटसिटी में अफरातफरी मच गई है. अभी तक किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं मिली है. हालांकि ANI का दावा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि आग पर काबू कर लिया गया है.
कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा धुआं
टेंटसिटी में लगी आग इतनी भयानक है कि उससे उठ रहा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. कुछ अधिकारियों ने दावा किया है कि आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी है, लेकिन इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो सकी है. फायर ब्रिगेड की 6 टीमें फिलहाल आग बुझाने में जुटी हुई है. आग की भीषणता को देखते हुए आसपास के इलाकों से सभी फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर भेजने के आदेश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस और NDRF की टीमें लोगों को आग वाले इलाके से दूर ले जाने का काम कर रही हैं. पूरा इलाका सील कर दिया गया है.
#UPDATE | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: पुलिस ने कहा कि #MahaKumbhMela2025 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। https://t.co/eWoFr4IBWj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
गुजरती ट्रेन से यात्रियों ने बनाए वीडियो, दिखी आग की विकरालता
आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. घटना के समय रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन गुजर रही थी. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने आग का वाकया मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें आग की विकरालता दिखाई दे रही है. हालांकि इन वायरल वीडियो की सत्यता की DNA Hindi पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यदि ये वीडियो सच हैं तो आग बेहद तेजी से दूसरे इलाकों की तरफ फैलती जा रही है.
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग।#MahaKumbh2025 #fire #mahakumbh #MahaKumbh #fire_in_mahakumbh pic.twitter.com/W39O6WDXZ3
— Prateek pandey (@Prateek_pandeyy) January 19, 2025
सीएम ने लिया संज्ञान, मेला प्रशासन ने कहा- काबू हो गई है आग
महाकुंभ में आग की घटना के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज में ही मौजूद हैं. उन्होंने थोड़ी देर पहले ही हेलिकॉप्टर से पूरे मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था. आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल मेला अधिकारी विजय किरण को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव अभियान की निगरानी का आदेश दिया है. उधर, मेला प्रशासन ने दावा किया है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब सबकुछ पहले की तरह सामान्य हो गया है.
मेला प्रशासन को परिसर में लगी आग की जानकारी मिलते ही उसने अपनी त्वरित कार्रवाई और तत्परता से आग पर काबू पा लिया है।
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 19, 2025
सबकुछ पूर्व की तरह सामान्य है।
मेला प्रशासन के कुशल प्रबंधन ने बड़ी अनहोनी से बचा लिया है। मेला प्रशासन और फायर ब्रिगेड बधाई के पात्र हैं।
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh Mela 2025 Fire: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की टेंटसिटी में बेहद भीषण आग लगी है.
Mahakumbh Mela 2025 की टेंटसिटी में भीषण आग, लगातार फटे सिलेंडर, दर्जनों टेंट जलकर खाक