Shocking News: चंडीगढ़ के मोहाली में शनिवार को एक दहलाने वाला हादसा हुआ है. 17 साल के एक किशोर ने एक मॉल के चौथे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृत किशोर का नाम अभिजीत बताया जा रहा है. अभिजीत को मॉल सिक्योरिटी ने एक बार आत्महत्या करने से रोका, लेकिन उसने इसके बाद दूसरी तरफ से जाकर ग्लास रेलिंग पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिजीत चौथे फ्लोर से कूदता दिखाई दे रहा है. हालांकि यह वीडियो बेहद दर्दनाक है, जिसके चलते DNA Hindi इसे अपने पाठकों के साथ साझा नहीं कर रहा है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 17 साल का अभिजीत शनिवार सुबह 9.14 बजे मोहाली के बेस्टेक स्क्वॉयर मॉल के चौथे फ्लोर पर दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अभिजीत तेजी से चौथे फ्लोर की ग्लास रेलिंग की तरफ जाता दिख रहा है. वह दो बार रेलिंग की तरफ जाता दिखता है. एक बार उसे कूदने से रोक दिया जाता है, लेकिन दूसरी बार 9.19 बजे वह दिशा बदल लेता है और फिर रेलिंग पर चढ़कर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है.

क्या बताया है पुलिस ने
एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमें सुबह 9.30 बजे के करीब एक फोन कॉल मिली थी, जिसमें 17-18 साल के एक लड़के के बेस्टेक मॉल के चौथे फ्लोर से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की सूचना दी गई. हमारी टीम 5 से 8 मिनट में स्पॉट पर पहुंच गई और लड़के को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया. कुछ घंटे बाद डॉक्टरों ने उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी दी. लड़के के परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

तीन बच्चों में मंझला था अभिजीत
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभिजीत तीन भाइयों में मंझला था. एक बच्चा उससे बड़ा और दूसरा उससे छोटा है. उसके पिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिन से डिप्रेशन में चल रहा था, जिसका कारण वे नहीं जानते हैं. जब पुलिस अधिकारी से यह पूछा गया कि अभिजीत इतनी सुबह मॉल में क्या कर रहा था  उन्होंने कहा, मॉल में फूड कोर्ट और मल्टीप्लेक्स जल्दी खुल जाते हैं. मॉल स्टाफ ने बताया कि उसने मॉल के अंदर आने के बाद एक पानी की बोतल खरीदी थी. इसके थोड़ी देर बाद उसने यह कदम उठा लिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Mohali Mall suicide Case 17 year old boys jumps from 4th floor and dies by suicide at bestech square mall in mohali Chandigarh read Shocking News
Short Title
Shocking News: मॉल में सुसाइड करने से एक बार रोका, दोबारा लगाई चौथे फ्लोर से जंप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohali के एक मॉल में चौथे फ्लोर से कूदने से पहले मृत किशोर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.
Caption

Mohali के एक मॉल में चौथे फ्लोर से कूदने से पहले मृत किशोर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

Date updated
Date published
Home Title

सुसाइड करने से एक बार रोका, दोबारा लगाई चौथे फ्लोर से जंप, 17 साल के किशोर की दर्दनाक मौत

Word Count
425
Author Type
Author