New Railway Reservation Rules: भारतीय रेलवे अपने सिस्टम में लगातार बदलाव कर रहा है. ऐसे ही एक बदलाव में पीक सीजन और पीक ट्रैफिक ऑवर्स में आम कस्टमर को बुकिंग में होने वाली परेशानियां खत्म करने का दावा किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इससे एजेंटों द्वारा टिकटों की ब्लॉकिंग करने पर भी रोक लगेगी. खासतौर पर इससे तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम बदलने का दावा किया गया था. लेकिन अब IRCTC ने कहा है कि फिलहाल तत्काल टिकट सिस्टम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. IRCTC ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, ऐसा बदलाव 15 अप्रैल से लागू नहीं होने जा रहा है.

टिकट बुकिंग समय बदलने की थी बात
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 15 अप्रैल से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े समय को बदला जा रहा है. अब एसी क्लास (1AC, 2AC, 3AC, CC) के लिए टिकट सुबह 10 बजे से बुक होना शुरू होंगे, जबकि नॉन एसी क्लास का तत्काल रिजर्वेशन सुबह 11 बजे खोला जाएगा. इससे वेबसाइट पर टिकट बुकिंग लोड घटेगा और सर्वर बिजी होने की समस्या से छूट मिलेगी. साथ ही जिस यात्री को एसी टिकट नहीं मिल पाया है, उसके पास नॉन एसी रिजर्वेशन का मौका रहेगा.

एजेंट नहीं यात्री को दी जानी थी प्राथमिकता
नए नियम के तहत कहा जा रहा था कि अब तत्काल टिकट बुकिंग विंडो खुलने के पहले दो घंटे तक एजेंट टिकट बुक नहीं करा पाएंगे. रेलवे ने एजेंट्स के बजाय यात्रियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. इससे टिकट बुकिंग खुलते ही एजेंट्स द्वारा उन्हें ब्लॉक कर लेने की हेराफेरी पर लगाम लगेगी. इससे यात्रियों के लिए अब बिना किसी एजेंट की मदद के सीधे टिकट बुकिंग कराने के अवसर बढ़ेंगे.

रजिस्टर्ड यूजर्स को बार-बार नहीं भरनी होगी डिटेल
अब IRCTC पोर्टल या ऐप पर किसी भी पहले से रजिस्टर्ड यात्री को टिकट बुकिंग कराने के लिए बार-बार अपनी डिटेल नहीं भरनी होगी. तत्काल बुकिंग को आसान और तेज बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने कई तकनीकी सुधार किए हैं, जिनसे रजिस्टर्ड यात्रियों को अपनी डिटेल प्रि-फील यानी पहले से भरी हुई मिलेगी. बस उसमें जरूरत के हिसाब से बदलाव करना होगा. 

15 अप्रैल से मिलेंगे ये भी बदलाव

  • बुकिंग प्रोसेस तेज करने के लिए कैप्चा सिस्टम को सरल बनाया गया है.
  • टिकट बुक कराने के बाद पेमेंट करने के लिए अब 3 नहीं 5 मिनट का समय मिलेगा.
  • वेबसाइट और ऐप पर इंटिग्रेटेड लॉगिन सिस्टम से एक ही आईडी से लॉगिन हो पाएगा.
  • अब एक PNR पर अधिकतम 4 यात्रियों के ही तत्काल टिकट बुक हो पाएंगे, जिन पर कोई किराया छूट नहीं मिलेगी. 
  • यदि यात्रा के समय आपके पास मान्य पहचान पत्र नहीं है तो आपका टिकट अवैध माना जाएगा.

कैसे बुक होता है Tatkal Ticket

  • www.irctc.co.in पर लॉगिन करने के बाद अपनी यात्रा की तारीख और यात्रा की शुरुआत व अंत वाला स्टेशन सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर दिखने वाले उपलब्ध ट्रेनों में से अपनी ट्रेन चुनें और पसंदीदा क्लास चुनकर 'तत्काल' कोटा सलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपसे यात्री विवरण और वैध पहचान पत्र की जानकारी मांगी जाएगी, वो वेबसाइट पर फील करें. 
  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर ट्रांजेक्ट किया जाएगा, जहां पेमेंट करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा. 
  • आपका तत्काल टिकट बुक होने की पुष्टि और उसका PNR नंबर स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें.
  • टिकट की पूरी जानकारी आपको रजिस्टर्ड ईमेल पर और रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के जरिये भी प्राप्त होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
New Railway Reservation Rules from april 15 tatkal ticket booking rules know indian railways new rules here new railway ticket reservation rules read indian railways news
Short Title
15 अप्रैल से रेलवे टिकट बुकिंग नियम बदलने की थी तैयारी, अब IRCTC बोली- अभी नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railways TTE
Date updated
Date published
Home Title

15 अप्रैल से रेलवे टिकट बुकिंग नियम बदलने की थी तैयारी, अब IRCTC बोली- अभी नहीं है ऐसा प्लान

Word Count
647
Author Type
Author