Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले के बाद गुस्से और गम का माहौल है. आम जनता से लेकर राजनेताओं तक ने इसका बदला पाकिस्तान से लिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है. सर्वदलीय बैठक में भी सभी दलों ने इस मामले में निर्णय लेने के लिए मोदी सरकार को फुल अथॉरिटी दी है. शुक्रवार को लोकसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचने के बाद एक बार फिर कहा,'इस मुद्दे पर सभी दल पूरी तरह एकजुट हैं. मोदी सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसमें पूरी तरह साथ हैं.' राहुल गांधी ने जम्मू्-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की है. हालांकि मुलाकात में क्या बात की गई है, उसे लेकर अब तक कोई बयान नहीं आया है.
'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग'
राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचने के बाद कहा,'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसे अलग करने की कोई भी साजिश सफर नहीं हो सकती. सभी दलों ने पूरी तरह एकजुटता दिखाई है. हमने सरकार से कहा है कि आप जो कदम उठाएंगे, हम सभी उसमें पूरी तरह साथ हैं. पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.
'भाई को भाई से लड़ाने के लिए हुई वारदात'
राहुल गांधी ने आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर हत्या करने को साजिश बताया. उन्होंने कहा,'ये वारदात भाई को भाई से लड़ाने के लिए हुई है. कुछ लोग कश्मीरी भाई-बहनों को निशाना बना रहे हैं. ये गलत है. कश्मीरी भी देश के साथ हैं. मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी कहा है कि मैं और मेरी पार्टी सरकार को पूरा समर्थन देगी. कांग्रेस आपके साथ खड़ी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Terror Attack के बाद Rahul Gandhi श्रीनगर पहुंचे हैं. (फोटो- ANI)
Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर बोले- मोदी सरकार के हर कदम में साथ