Pahalgam Terror Attack: जम्मू्-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली से 26 टूरिस्ट्स की मौत के बाद उससे जुड़ी हर लीड को खंगालने में जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने एक खच्चर राइड ऑपरेटर को हिरासत में लिया है, जो टूरिस्ट्स से उनके धर्म के बारे में पूछताछ कर रहा था. इस ऑपरेटर को पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस ऑपरेटर की मॉडस ऑपरेंडी पहलगाम हमले जैसी ही है. ऐसे में उससे इस हमले का अहम लिंक मिल सकता है. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
कश्मीर के गांदेरबल जिले की पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर अयाज अहमद जुंगाल नाम के खच्चर राइड ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो में अयाज जैसा एक आदमी दिख रहा है, जिस पर एक महिला टूरिस्ट उसका धर्म पूछने का आरोप लगा रही है. वीडियो में वह व्यक्ति महिला को एक फोटोग्राफ दिखा रहा है, जिसे देखकर महिला सदमे में दिखाई देती है. 

वीडियो के आधार पर पुलिस ने की आरोपी की पहचान
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई. गांदेरबल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अयाज अहमद जुंगाल के तौर पर की, जो जिले के गोहीपोरा रायजान इलाके का निवासी है. अयाज के पिता का नाम गुलाम नबी जुंगाल है. वह सोनमर्ग में स्थित थाजॉस ग्लेशियर (Thajwas Glacier) में खच्चर सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करता है. थाजॉस ग्लेशियर सोनमर्ग इलाके में पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां पूरा साल टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है.

पहचान होते ही हिरासत में लिया आरोपी
जुंगाल की पहचान होते ही गांदेरबल पुलिस ने उसे तत्काल अपनी हिरासत में ले लिया है. जुंगाल से पूछताछ चल रही है, जिसमें उससे टूरिस्ट का धर्म जानने की कोशिश करने का कारण पूछा जा रहा है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है.

पहलगाम हमले से लिंक जानने की भी हो रही कोशिश
गांदेरबल पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या जुंगाल का पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से कोई संभावित कनेक्शन हो सकता है. इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल सबकुछ गोपनीय रखा है. हालांकि यह माना जा रहा है कि पहलगाम हमले से उसका कोई सीधा लिंक नहीं है. पहलगाम के बाद अब सोनमर्ग में भी टूरिस्ट्स का धर्म पूछने की बात सामने आने पर इस इलाके में टूरिस्ट्स की सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है, जिसमें सोशल मीडिया पर आने वाली जानकारियों पर क्विक रिएक्शन भी शामिल है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pahalgam Terror Attack investigation Updates jammu and kashmir police detained pony ride operator after tourist accuses him of asking about religion in viral video
Short Title
पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी लीड? टूरिस्ट्स से धर्म पूछने वाला खच्चर राइड ऑपरेटर ग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu and Kashmir के गांदेरबल जिले की पुलिस ने इस खच्चर सर्विस ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है, जिसका लिंक Pahalgam Attack से हो सकता है.
Date updated
Date published
Home Title

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी लीड? टूरिस्ट्स से धर्म पूछने वाला खच्चर ऑपरेटर गिरफ्तार

Word Count
556
Author Type
Author