Katra New Delhi Special Train: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले के बाद से खौफ का माहौल है. दूसरे राज्यों से जम्मू-कश्मीर गए टूरिस्ट्स अपने घूमने-फिरने के प्लान कैंसिल करके घर वापस लौट रहे हैं. खौफजदा टूरिस्ट्स किसी भी तरीके से अपने घर लौटना चाहते हैं. इसके लिए बुधवार सुबह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर टूरिस्ट्स की लंबी कतार दिखाई दी, जिनके लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स चलानी पड़ी हैं. अब भारतीय रेलवे ने भी टूरिस्ट्स को निकालने के लिए एक खास कदम उठाया है. उत्तर रेलवे ने गुरुवार (24 अप्रैल) को श्रीमाता वैष्णो देवी धाम कटड़ा से नई दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस ट्रेन का शेड्यूल भी भारतीय रेलवे ने जारी कर दिया है. यह ट्रेन उस स्पेशल ट्रेन से अलग होगी, जो बुधवार देर रात 9.20 बजे कटड़ा से दिल्ली के लिए चलाई गई है.
भारतीय रेलवे ने दी है ये जानकारी
उत्तर भारत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी का संचालन गुरुवार को किया जाएगा. यह ट्रेन सुबह 10.50 बजे कटड़ा स्टेशन से रवाना होगी और रात 10.40 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी. इस ट्रेन का नंबर 04614 रहेगा.
कहां-कहां रुकेगी रास्ते में ट्रेन
उपाध्याय ने बताया कि रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन कटड़ा से चलने के बाद शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन, जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट और फिर वहां से सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. इस ट्रेन में 14 कोच 3rd AC के होंगी, जबकि 5 कोच 2nd AC और 1 कोच 1st AC का रखा गया है.
बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाते समय ही कर दी थी घोषणा
इससे पहले रेलवे ने बुधवार रात 9.20 बजे भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, जो श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचनी है. यह ट्रेन अनारक्षित श्रेणी की थी, जिसमें हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, इस ट्रेन में सात जनरल डिब्बे, आठ स्लीपर डिब्बे और तीन एसी डिब्बे रखे गए हैं. इस ट्रेन को चलाने की घोषणा करते समय ही उपाध्याय ने बताया था कि यदि जरूरत पड़ी तो रेलवे ने और भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का बैकअप प्लान तैयार करके रखा हुआ है. इस प्लान के तहत ही गुरुवार की स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
रेलवे ने जारी कर रखे हैं ये हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी घोषित किए हैं, जिनसे यात्री ट्रेन का टाइम और अन्य जानकारियां ले सकते हैं. ये नंबर निम्न हैं-
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन: 01991-234876
- शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन: 07717- 306616
- जम्मू तवी रेलवे स्टेशन: 0191-2470116
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RRB Group D Recruitment 2025
कटड़ा से नई दिल्ली के बीच कल चलेगी स्पेशल ट्रेन, कश्मीर से टूरिस्ट्स को निकालने की है बड़ी तैयारी