डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र के पुणे शहर के लोगों के लिए रविवार का दिन खास रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 मार्च को पुणे मेट्रो (Pune Metro) का उद्घाटन करेंगे. परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने 24 दिसंबर 2016 को रखी थी. कुल 32.2 किमी लंबे पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है. पीएम मोदी अपने दौरे पर गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे.
ये रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 11 बजे पुणे नगर निगम परिसर में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है. इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. वह मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी बनेर में निर्मित 100 ई-बसों और ई-बस डिपो का भी शुभारंभ करेंगे.
यह भी पढ़ेंः क्या है Kavach तकनीक? Rail दुर्घटनाओं को कम करने में कैसे होगी मददगार और दूसरे देशों की मुकाबले कितनी सस्ती होगी?
12 किलोमीटर का काम पूरा
दिसंबर के आखिर तक महामेट्रो ने पुणे शहर में 33.29 किलोमीटर का जाल फैलाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 11.97 किलोमीटर तक का काम पूरा हो चुका है. बाकी 21.32 किलोमीटर का काम अगले दस महीने में पूरा होना है. अगले साल की शुरुआत में पुणेकरों को पूरे शहर में मेट्रो से सफर करने की सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन के बाद कल से ही पुणेकरों को मेट्रों में सफर करने का मौका मिल जाएगा.
क्या होगा किराया
टिकट की दर तीन स्टेशनों तक 10 रुपये रखी गई है. तीन स्टेशनों के बाद टिकट की दर 20 रुपये हो जाएगी. यानी पिंपरी से फुगेवाडी जाना हुआ तो 20 रुपये देने होंगे. मेट्रो के एक डब्बे में 325 लोगों के सफर करने की क्षमता है. महिलाओं के लिए अलग से एक डब्बा रिजर्व रखा जाएगा.
- Log in to post comments

PM Modi will inaugurate pune metro tomorrow, know how much will be the fare
पुणे के लोगों को कल मिलेगा Metro का तोहफा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें कितना होगा किराया