Murshidabad Violence: वक्फ लॉ आने के बाद से ही देश में कई जगहों पर बवाल मचा हुआ है. इसके विरोध में कुछ लोग सड़कों पर उतर आये हैं. पश्चिम बंगाल के कई शहरों में इसे लेकर एतराज जताया जा रहा है. इस बीच मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई. लोगों ने निमटीटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर पत्थराव कर दिया. आसपास खड़े कई वाहनों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी भारी टक्करार हुई. हिंसा को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर पड़ा.
रद्द की गई 2 ट्रेनें
अचानक मचें इस वाल के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उपद्रवियों के इस हमले के बीच कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. वहीं ट्रेन पर पथराव के चलते घायल हुए यात्रियों को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद हुई. यहां पिछले तीन दिन लोग वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
गाड़ियों को किया आग के हवाले
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का रोकना चाहा तो भारी तनाव हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही पत्थराव कर दिया. इसबीच कई पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं भड़की भीड़ ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कुछ में भारी तोड़फोड़ की गई. मौके पर पहुंची बीएसएफ की टीम ने मोर्चा संभाला.
मंगलवार को लागू हुआ एक्ट
वक्फ अधिनियम को अधिसूचित करने के बाद से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये. मंगलवार को 8 अप्रैल से यह लागू कर दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को कोलाकाता के आलिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध मार्च कर अपना विरोध जताया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

वक्फ लॉ के खिलाफ मुर्शिदाबाद में जमकर मचा बवाल, ट्रेनों पर फेंके पत्थर, आग के हवाले की गाड़ियां