डीएनए हिंदी: हम बचपन से Tortoise की स्पीड के बारे में सुनते आ रहे हैं कि वह धीरे चलता है. अब अगर हम कहें कि वह भी तेज चलता है चलना क्या वह तो भागता भी बड़े मजेदार तरीके से है तो आप यकीन करेंगे? अगर आपका जवाब ना है तो वीडियो देख लीजिए. इसमें आप देख सकते हैं कि कछुए आपस में रेस लगा रहे हैं. अपने मोटे-मोटे खोल के बावजूद वह तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं. दौड़ते हुए कछुओं की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. कोई इसे रेड बुल का कमाल बता रहा था तो वहीं किसी को ये कछुए निंजा टर्टल लगे. वहीं एक यूजर ने तो इन्हें वीएफएक्स का कमाल बताया. डीजे मेरीजा ने लिखा, नेशनल जियोग्राफी वाले भी ऐसे मजेदार वीडियो नहीं दिखाते. आकाश शर्मा ने लिखा, लगता है ये कछुए steroids खा रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. वैसे बता दें कि जानवरों के मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते हैं. लोग यूट्यूब पर भी अक्सर जानवरों के फनी और मजेदार वीडियो सर्च करते हैं.
ये भी पढ़ें:
1- Kacha badam सिंगर से मुफ्त में बनवाया वीडियो, अभी तक नहीं दिए पैसे
2- प्रेग्नेंसी लुक पर ट्रोल हुईं Kajal Aggarwal ने ट्रोलर्स की गाल पर जड़ा 'तमाचा'
- Log in to post comments

Turtle race video
मजेदार VIDEO: कछुओं ने लगाई रेस, उन्हें भागते देख हैरान रह गई जनता