डीएनए हिंदीः द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट छोटे शहरों की महिलाओं को अपनी क्रिएटीविटी और फैशन को सामने लाने में मदद कर रहा है. हाल में ही हुए मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर इवेंट में स्मॉल टाउन की लड़कियों ने ही जलवा बिखेरा था.
इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट' पहले से ही महिलाओं को सशक्त बनाकर और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच दे रहा है। इस प्रोजेक्ट के संस्थापक डॉ. स्वरूप पुराणिक ने दुनिया के सामने उन महिलाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के का मौका दे रहे हैं जिन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में अपना करियर बनाना है.
इस कंपनी के जरिए महिलाओं का पर्सनेलिटी डेवप्लोमेंट से लेकर मॉडलिंग स्किल तक को सुधारने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. उनके हुनर को निखार कर टीन, मिस, मिसेस इंडिया तक के लिए उन्हें तैयार किया जाता है. अच्छी ट्रेनिंग के साथ साथ मॉडल फोटोशूट, ब्रांड अनुमोदन प्रदान करती जो की छोटे कस्बों छोटे गांव के महिलाओ के लीए एक बेहतर मंच हैं.
यहां ट्रेंड होने के बाद यूएसए जैसे देशों में प्रतिनिधित्व करने तक का अवसर इन्हें मिल जाता है. इतना ही नहीं शॉर्ट फिल्म में, वेब सीरीज और टीवी शो में काम करने का भी मौका मिलता है.
हाल ही में, 10 से 13 अप्रैल को TIGP का एक इवेंट का ग्रैंड फिनाले नवी मुंबई के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में हुआ और सीज़न 2 का अंतिम में स्मॉल टाउन से करीब 32 महिलाएं शामिल हुई थीं इस इवेंट में शामिल महिलाओं के 4 दिनों तक अलग-अलग चैलेंज और टास्क हुए, साथ ही मॉरल और फीजिकल टेस्ट के बाद फाइनल में रैंप वॉक हुआ. कार्यकर्म में मिनीषा लांबा, मैथिली भोसेकर, जुई पगनीस, श्रीकांत कामत जैसे फेमस सेलेब्स शामिल हुए थे.इस सीजन में टीन इंडिया की विजेता सांगली की सेजल पाटिल रही, मिस इंडिया की विजेता प्रसस्या रही जो गुजरात से है और वहीं सानिका लहाने मिसेज इंडिया की रेस में आगे रहीं और रोज़ीना राणा भी मिसेज इंडिया एलीट विनर रहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

The International Glamour Project Fashion Show
स्मॉल टाउन की महिलाओं लिए फैशन इंडस्ट्री से लेकर ब्यूटी पैजेंट तक में करियर बनाने का मौका