Control Anger in Relationship: अगर पति-पत्नी दोनों में से कोई एक गुस्सैल व्यवहार का होता है तो रिश्ते में प्यार की जगह नफरत पनपने लगती है. वैसे तो रिश्तों में छोटी-मोटी नोक-झोंक होना आम बात है लेकिन गुस्सैल पार्टनर (How to Deal With Angry Partner) होने से प्यार की मिठास कड़वाहट बदल जाती है. आपको ऐसे में कैसे अपने गुस्सैल पार्टनर से निपटना है और रिश्तों को मजबूत रखना है आइये इसके बारे में बताते हैं.
ऐसे करें गुस्सैल पार्टनर को हैंडल (Ways to Deal With Angry Partner)
पार्टनर को सुने
गुस्से में पार्टनर अगर कुछ बोल रहा है तो उसे सुने और उसे शांत करने की कोशिश करें. उसे समझने से आप पार्टनर के गुस्से को शांत कर सकते हैं.
न करें हर बात पर रिएक्ट
आपको हमेशा अपने पार्टनर के गुस्से पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए. आप भी अगर गुस्सा करने लगेंगे तो स्थिति और बिगड़ सकती है. कोई भी रिएक्शन देने की बजाय शांत रहें.
सब्र करना सीखें
पार्टनर के गुस्सा होने पर आपको सब्र से काम लेना है. शांत होकर पार्टनर का गुस्सा ठंडा होने का इतंजार करें. गुस्सा किसी समस्या का समाधान नहीं है पार्टनर को प्यार से समझाएं.
समझें गुस्से की वजह
पार्टनर के गुस्सा करने पर उसके ऊपर चिल्लाने या उससे विवाद करने से पहले गुस्से की वजह को समझें और फिर गुस्सा काबू करनी की कोशिश करें.
बातचीत न छोड़ें
अक्सर लोग गुस्से में सबसे पहले बातचीत करना छोड़ते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. लड़ाई-झगड़ा होने के बाद कभी भी बातचीत बंद न करें. इससे समझौता होने की उम्मीद खत्म हो जाती है और रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Relationship Tips
बात-बात पर आता है पार्टनर को गुस्सा, इन तरीकों से संभालें अपना रिश्ता