डीएनए हिंदीः भारत में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) के रूप में मनाया जाता है. वह बच्चों से बहुत ही प्यार करते थे यहीं वजह है कि उन्हें चाचा कहते थे. उन्हें चाचा नेहरू (Chacha Nehru) के नाम से जाना जाता है. बाल दिवस या चिल्ड्रन्स डे बच्चों के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन लोग छोटे बच्चों को गिफ्ट देते हैं. आज 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day 2023) के खास मौके पर आप बच्चों को ये खास मैसेज भेज बधाई दे सकते हैं. दोस्तों और करीबियों को यह संदेश भेज (Children's Day Wishes In Hindi) आप उन्हें भी बचपन की याद दिला सकते हैं. चलिए इस प्यारे मैसेज (Happy Children's Day 2023) के जरिए बचपन को याद करते हैं.
बाल दिवस पर इन प्यारे मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं (Children's Day Wishes In Hindi)
मेरे दिल के किसी कोने में,एक मासूम सा बच्चा
बड़ों की देख कर दुनिया, बड़ा होने से डरता है
Happy Children's Day 2023
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day 2023
मेरे रोने का जिस में किस्सा है मेरे बचपन की उम्र का वो बेहतरीन हिस्सा है
Happy Children's Day 2023
भाई दूज पर इन मैसेज से दें भाई-बहन को शुभकामनाएं, मजबूत होगी रिश्ते की डोर
वो बचपन का जमाना था जो खुशियों का खजाना था
चांद पर जाने की चाहत थी पर दिल तो तितली का दीवाना था
Happy Children's Day 2023
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने को तो जरूर था जाना
Happy Children's Day 2023
न रोने की वजह होती है,
ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना
Happy Children's Day 2023
वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
Happy Children's Day 2023
आओ मिलकर बाल दिवस मनाएं,
देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं
Happy Children's Day 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Happy Children's Day 2023
बाल दिवस पर अपनों को इन खास मैसेज से दिलाएं बचपन की याद, इन संदेशों से दें बधाई