World Happiness Index 2025: आज 20 मार्च को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे है. इस साल 'केयरिंग एंड शेयरिंग' थीम पर इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाया जा रहा है. इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाने की शुरुआत 28 जून 2012 को की गई थी. इस दिन 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस (International Happiness Day 2025) घोषित किया गया था. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में सभी देशों को हैप्पीनेस के आधार पर रैंकिंग किया गया है. इस देश में पाकिस्तान भारत से ज्यादा खुशहाल देश है.
हैप्पीनेस इंडेक्स में टॉप पर कौन?
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में 147 देश शामिल हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर फिनलैंड है. फिनलैंड लगातार आठवें साल वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में नंबर वन पर है. इस इंडेक्स के मुताबिक, फिनलैंड में लोग भरपूर खुश हैं. बता दें कि, समाज की समग्र खुशी को मापने के लिए स्वास्थ्य, धन, स्वतंत्रता, उदारता सभी फैक्टर को देखा जाता है. इन सवालों के जवाबों के आधार पर हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार की जाती है.
Good Sleep Tips: रात को चाहिए अच्छी और सुकून भरी नींद, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत, पाक और अमेरिका की स्थिति
भारत का नंबर वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में 126वां है. वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान का नंबर 118वां है. इस वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स के मुताबिक, पाकिस्तान भारत से अधिक खुशहाल देश है. इस लिस्ट में अमेरिका 24वें स्थान पर है. जबकि, साल 2012 में अमेरिका लिस्ट में 11वें स्थान पर था. इसके बाद से अमेरिका इसमें नीचे आता जा रहा है.
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में टॉप 20 देश
- फिनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- स्वीडन
- नीदरलैंड
- कोस्टा रिका
- नॉर्वे
- इजराइल
- लक्जमबर्ग
- मेक्सिको
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- स्विटजरलैंड
- बेल्जियम
- आयरलैंड
- लिथुआनिया
- ऑस्ट्रिया
- कनाडा
- स्लोवेनिया
- चेक गणराज्य
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

International Happiness Day 2025
भारत से ज्यादा खुश हैं पाकिस्तान के लोग, Happiness Index में अमेरिका को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा