International Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन देश-दुनिया में महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह दिन महिलाओं के समाज में महत्व और योगदान को दिलाने के लिए मनाया जाता है. महिला दिवस (Womens Day 2025) उनके संघर्ष, अधिकारों और समाज में उनकी भूमिका के बारे में दर्शाता है. समाज में कहीं-न-कहीं आज भी महिलाओं को पुरुषों से पीछे माना जाता है. ऐसे में समानता के लिए यह खास दिन मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस इस साल "एक्सलरेट एक्शन" (Accelerate Action) थीम पर मनाया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम (International Women's Day 2025 Theme)

साल 2025 का महिला दिवस एक्सलरेट एक्शन (Accelerate Action) थीम पर मनाया जा रहा है. इस खास थीम का उद्देश्य महिलाओं के समान अधिकारों और अवसरों को बढ़ावा देने में तेजी लाना है. इससे जल्द से जल्द महिलाओं को समाज में सम्मान और अधिकार प्राप्त होंगे. यह महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और असमानता को समाप्त कर उन्हें समाज में समान अवसर दिलाएंगा.


Women's Day पर घर की बहन-बेटियों को दें ये खास गिफ्ट, खुशी से खिलखिला उठेगा चेहरा


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व (International Women's Day 2025 Importance)

महिला दिवस का महत्व महिलाओं के संघर्ष और उनके अधिकारों को समाज के सामने लाना है. आज भी देखा जाता है कि, महिलाओं को पुरुषों के निर्णयों पर निर्भर रहना होता है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अधिकार और अवसर दिलाने के लिए प्रेरित करता है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास (International Women's Day 2025 History)

साल 1975 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. सबसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद 1977 में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली ने 8 मार्च की तारीख को महिला अधिकार दिवस मनाने के लिए तय किया था. महिला दिवस को लेकर संघर्ष और आंदोलनों की एक लंबी प्रक्रिया रही है जिससे महिलाओं को अधिकार और आजादी प्राप्त हुई है. आज भी समाज में इसके लिए लड़ाई और संघर्ष जारी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
International Womens Day 2025 is celebrated with the theme Accelerate Action womens day significance importance
Short Title
Accelerate Action की थीम के साथ मनाया जा रहा International Women's Day 2025
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
International Women's Day 2025
Caption

International Women's Day 2025

Date updated
Date published
Home Title

Accelerate Action की थीम के साथ मनाया जा रहा International Women's Day 2025, जानें क्या है यह थीम

Word Count
363
Author Type
Author