Happy Teddy Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लवर्स एक-दूसरे को गिफ्ट करते हैं. आप इस मौके पर अपने पार्टनर को मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं, तो इन मैसेज को भेज टेडी डे सेलिब्रेट (Happy Teddy Day 2025) कर सकते हैं. हम आपके लिए टेडी डे विश (Teddy Day Wishes In Hindi) करने के मैसेज लेकर आए हैं.
टेडी डे पर यहां से शेयर करें मैसेज (Teddy Day 2025 Wishes In Hindi)
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें, हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं
Happy Teddy Day 2025
काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसुरत पल आए
मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए
Happy Teddy Day 2025
जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं
Happy Teddy Day 2025
टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना
Happy Teddy Day 2025
कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो
Happy Teddy Day 2025
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वहीं रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
Happy Teddy Day 2025
प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी तुमसे I Love You कह रहा हूं
Happy Teddy Day 2025
मेरी सारी रातें खूबसूरत होती,
अगर टेडी बियर की जगह मेरी बांहों में तुम होती
Happy Teddy Day 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Teddy Day 2025
टेडी डे पर प्यार बढ़ाने के लिए पार्टनर को दें प्यारा टेडी बियर, इन मैसेज के साथ करें विश