Walking Benefits: आज के समय में ज्यादातर लोगों की व्यस्तता के चलते दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसकी वजह से बहुत से लोग किसी न किसी बीमारी के शिकार हैं. इनमें मुख्य रूप से मोटापे से लेकर हार्ट डिजीज तक शामिल है. यही वजह है कि बेहद कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक के चलते मौत के मुंह में जा रहे हैं. ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए जिम, रनिंग, योग के साथ ही अच्छी डाइट को फॉलो करें. अगर आप इन में से कोई भी चीज नहीं कर पा रहे हैं तो वॉक जरूर शुरू कर दें. एक्सपर्ट्स की मानें तो वॉक करने मात्र से मोटापे से लेकर दिल और दिमाग को सही रख सकते हैं. इससे शरीर में चमत्कारी फायदे देखने को मिलते हैं. 

एक्सपर्ट्च की मानें तो वॉक एक ऐसी एक्सरसाइज है, किसी भी उम्र के लोग यानी बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं. यह न सिर्फ आपके वजन को कंट्रोल करती है. दिल और दिमाग को भी सही रखती है. यह पाचन तंत्र को बूस्ट करती है. इसके लिए आपको किसी उपकरण की जरूरत भी नहीं है. आप सुबह या शाम को वॉक जरूर करें. वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि कितने घंटे की वॉक करनी चाहिए. एक्सपर्ट्स की मानें तो मात्र दिन में 1 घंटे की वॉक करने से आपको 5 फायदे हो सकते हैं... 

नहीं बढ़ेगा मोटापा और वजन

अगर आप मोटापे से परेशान हैं. इसे कम करने के साथ ही बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो हर दिन कम से कम एक घंटे की ब्रिस्क वॉक करें. ब्रिस्क वॉक यानी तेज चाल में चले. ऐसा करने से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. यह फैट को तेजी बर्न करता है और मोटापे को बढ़ने से रोकता है. 

दिल रहता है एक दम फिट

​वॉक करना मोटापे को कम करने के साथ ही ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है. साथ ही मस्ल्स मजबूत रहती है. दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इसे सही रखने के लिए एक्सपर्ट्स कम से कम प्रतिदिन 1 घंटे वॉक करने की सलाह देते हैं. 

शुगर लेवल रहता है सही

डायबिटीज मरीजों के लिए वॉक करना किसी रामबाण दवा से कम नहीं है. नियमित रूप से एक घंटे की वॉक करने से बॉडी में इंसुलिन की सेंसिटिविटी बढ़ती है. यह ब्लड शुगर को बैलेंस करता है. इसका लेवल सही बना रहता है. 

मानसिक तनाव होता है कम

​नियमित रूप से वॉक करने पर बॉडी से एंडॉर्फिन हार्मोन एक्टिव हो जाते हैं. ये तनाव को दूर करने के साथ ही मूड को बेहतर बनाते हैं. इससे स्ट्रेस का लेवल डाउन हो जाता है. साथ ही एनर्जी का संचार होता है. 

पाचन और नींद में होता है सुधार

खाना खाने के बाद हल्की वॉक पाचन तंत्र को दुरुस्त करती हे. हर दिन वॉक करने से थकान दूर होती है. इससे नींद अच्छी आती है. दिमाग तनाव से मुक्त और बॉडी रिलेक्स रहती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
walking health benefits know how many hours get boost your brain and heart fit chalne ke fayde
Short Title
हर दिन सिर्फ इतने घंटे की वॉक करने से दिल से लेकर दिमाग तक रहेगा फिट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Walking Health Benefits
Date updated
Date published
Home Title

हर दिन सिर्फ इतने घंटे की वॉक करने से दिल से लेकर दिमाग तक रहेगा फिट, जानें इससे मिलने वाले और भी फायदे

Word Count
521
Author Type
Author