White Hair Color Turn Black: आज के समय में उल्टा सीधा खानपान और दिनचर्या शरीर ही नहीं स्किन और बालों को भी प्रभावित कर रही है. बालों तक सही मात्रा में पोषण न पहुंचने और केमिकल कलर लगाने की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने के साथ ही झड़ने लगते हैं. अगर आप भी बालों के सफेद होने से लेकर झड़ने से परेशान हैं तो यह एक नेचुरल टिप्स काम आ सकती है. इससे बाल काले होने के साथ ही शाइनी और जड़ों से मजबूत हो जाएंगे. इसे आप किसी भी उम्र में इस्तेमाल कर सकते हैं. घर ही तैयार कर सकते हैं. 

नेचुरल कलर को बनाने के लिए घर में मेहंदी में कलर प्रॉपर्टीज के साथ, विटामिन ई मिला लें. इससे बाल मुलायम, स्ट्रेट और मजबूत हो जाएंगे. साथ ही इसकी तासीर ठंडी होती है, जिसके कारण गर्मी के मौसम में इसे बालों में लगाने से सिर हल्का महसूस होने लगता है और स्कैल्प से संबंधित समस्याएं भी कंट्रोल में रहती है. वहीं बालों में सिर्फ मेहंदी लगाने से यह लाल नजर आते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए इनमें मेहंदी के साथ ही इन चीजों को मिक्स कर लें. इससे बाल काले और शाइनी हो जाएंगे... 

मेहंदी के साथ आंवला

मेहंदी के साथ ही इसकी आधी मात्रा में आंवला पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसे कुछ देर के लिए रख दें. इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद 2 से 3 घंटे तक बालों में रखें और फिर धो लें. इससे आपके बाल काले और मुलायम नजर आने लगेंगे. इससे आंवला में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ों से पोषण देते हैं.

चाय पत्ती का पानी

सफेद बालों को काले करने के लिए आप मेहंदी में चाय पत्ती का पानी मिला लें. इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं. पेस्ट को बालों पर आधा घंटे तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें. इससे बालों में मौजूद टैनिन दूर होने के साथ ही आपके बाल काले हो जाएंगे. 

अंडा और नींबू का पेस्ट

बालों में अंडा और नींबू का पेस्ट बनाकर लगाने से बाल काले और लंबे हो जाएंगे. इसके लिए एक कटोरी में मेहंदी लें. इसके बाद एक अंडा और नींबू को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें. अब इसे बालों की जड़ों से अच्छे लगाएं. इससे बाल काले, मजबूत और चमकदार हो जाएंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
white hair tips natural hair color turn black hair know how to apply and get shiny hair baal kale karne ke natural color
Short Title
सफेद बालों को काला कर देंगी ये नेचुरल टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Natural Hair Color
Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों को काला कर देंगी ये नेचुरल टिप्स, मेहंदी में मिलाकर लगाते ही जड़ों से मजबूत और शाइनी हो जाएंगे बाल

Word Count
415
Author Type
Author