बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक भारतीय बैट्समैन ने अपने क्रिकेट के पैशन को उस वक्त खत्म कर दिया जब वह अपने गोल्डन टाइम में था. यही नहीं 5 और ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट को तब छोड़ा जब वह गंभीर बीमारी य गंभीर चोट के चलते क्रिकेट खेलने का रिस्क नहीं उठा सकते थे. चलिए आज आपको उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में बताएं.

नारी कॉन्ट्रैक्टर- भारत​
26 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के भारतीय कप्तान और होनहार बल्लबाजों में शामिल नारी कॉन्ट्रैक्टर जिनका पूरा नाम नरीमन जमशेदजी कॉन्ट्रैक्टर है,  को 1962 में बारबाडोस के खिलाफ एक टूर गेम खेलते समय गंभीर चोट लगी थी. चार्ली ग्रिफिथ बॉलिंग कर रहे थे और गेंद उनके सिर पर लगी और उनका सिर फट गया था.  वह तड़पते हुए पिच पर गिर पड़े और तुरंत उनको हॉस्पिटल लाया गया जहां उन्हें खतरे से बाहर निकालने के लिए कई ऑपरेशन करवाने पड़े थे. इससे उनक सिर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए थे.

मल्टीपल फ्रेक्चर ऐसा था कि कॉन्ट्रैक्टर ने दो साल बाद वापसी करने की कोशिश की लेकिन वे कभी सफल नहीं हो पाए और अपने पैशन का गला घोटते हुए उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था.

2007 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. पदमश्री: 1962 में भारत सरकार ने खेलों के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया. बता दें कि चोट लगने के 60 साल बाद, 2022 में, उनके सिर से मेटल प्लेट को हटाने की सर्जरी की गई, क्योंकि प्लेट के कारण त्वचा में समस्या हो रही थी 

​क्रेग कीसवेटर- इंग्लैंड​
इंग्लैंड के होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर ने सिर्फ 27 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था. वह 2010 विश्व टी20 फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी थे. नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ काउंटी गेम में समरसेट के लिए खेलते समय उनके आंख में गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण उनका विजन ब्लर हो गया था.
 
​​जेम्स टेलर- इंग्लैंड ​
26 साल की उम्र में 2016 में इंग्लैंड के जेम्स टेलर ने संन्यास ले लिया था. टेलर को एरिथमोजेनिक राइट वेंट्रीकुलर कार्डियोमायोपैथी नामक गंभीर हृदय रोग के कारण क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था.  

​नाथन ब्रेकन- ऑस्ट्रेलिया​
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन 2008 में दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज रहे ब्रेकर को 2009 में घुटने में चोट लगी थी. करीब दो साल चोट से परेशान रहने के बाद 2011 में ब्रेकन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. घुटने के दर्द के चलते वह दोबारा मैदान में उतर नहीं सके.

ज्योफ एलॉट- न्यूजीलैंड​
1999 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए ज्योफ एलॉट ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 20 विकेट लिए थे. लेकिन 29 साल की उम्र में 2001 में लगातार पीठ इंजरी के चलते वह क्रिकेट से संन्यास ले लिए थे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 
 

Url Title
Who was that star Indian youngest captain batsman left cricket in middle of tournament after getting head injury, these 5 cricketers ended due to this injury and illness career
Short Title
इस इंडियन यंगेस्ट कैप्टन ने इस बीमारी के चलते टूर्नामेंट के बीच लिया था संन्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 वो स्टार भारतीय बल्लेबाज जिसने सिर में चोट लगने के बाद क्रिकेट से लिया संन्यास
Caption

 वो स्टार भारतीय बल्लेबाज जिसने सिर में चोट लगने के बाद क्रिकेट से लिया संन्यास

Date updated
Date published
Home Title

इस भारतीय स्टार बल्लेबाज और यंगेस्ट कैप्टन को इस बीमारी के चलते बीच में छोड़ना पड़ा था टूर्नामेंट 

Word Count
494
Author Type
Author
SNIPS Summary