अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाएगा. यह दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए समर्पित है. महिला दिवस के अवसर पर आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी इमारतों के बारे में बता रहे हैं जिनका निर्माण पुरुषों ने नहीं बल्कि महिलाओं ने किया था. हमारे देश में कई स्मारक, मंदिर और प्राचीन संरचनाएं हैं, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. भारत में ऐसी कई शानदार चीजें हैं, जिन्हें देखकर हमें लगता है कि इन्हें किसी महान सम्राट या राजा ने बनवाया होगा.

लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में कुछ ऐसी इमारतें भी हैं जिनका निर्माण महिलाओं ने किया है. वास्तव में, इतिहास एक अलग कहानी कहता है, जिसमें भारत में इन प्राचीन संरचनाओं के निर्माण और सृजन के पीछे महिलाएं हैं, या इनका निर्माण महिलाओं द्वारा किया गया था. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस लेख में हम जानेंगे कि भारत में किन स्मारकों, मंदिरों और प्राचीन संरचनाओं में महिलाओं का योगदान है.
 
हुमायूं का मकबरा, दिल्ली

हम सभी कभी न कभी दिल्ली में हुमायूं के मकबरे पर गए हैं या जाना चाहते हैं. कुछ समय पहले, मकबरे वाले क्षेत्र में एक भूमिगत संग्रहालय आम जनता के लिए खोला गया था. यह दिल्ली का एक प्रसिद्ध स्मारक है. आपको बता दें, ऐसा माना जाता है कि इस स्मारक का निर्माण मुगल सम्राट हुमायूं की प्रमुख पत्नी बेगम बेगम ने करवाया था. यह स्मारक 1565 में उनके दिवंगत पति को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था. यदि आप इस स्मारक को देखने आ रहे हैं, तो यहां स्थित भूमिगत संग्रहालय को भी देखना न भूलें. यहां आपको मुगल सम्राट हुमायूं के जीवन पर 700 से अधिक कलाकृतियां और पांच बड़ी दीर्घाएं मिलेंगी.

बेगम ने बनवाई थी ताज-उल-मस्जिद

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद मध्य प्रदेश के भोपाल में है. ताज-उल-मस्जिद नामक मस्जिद का निर्माण किसी राजा ने नहीं, बल्कि 19वीं शताब्दी में भोपाल की प्रमुख महिला शासक बेगम शाहजहाँ के शासनकाल में कराया गया था. इस गुलाबी मस्जिद में दो सफेद गुंबद वाली मीनारें हैं, जिनका उपयोग मदरसे के रूप में किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्जिद में एक साथ 1 लाख 75 हजार नमाजी नमाज अदा कर सकेंगे.

रानी की वाव, गुजरात

रानी की वाव भारत के गुजरात राज्य के पाटण में स्थित एक प्रसिद्ध कुआं है. इस संरचना को देखने के लिए देश भर से पर्यटक यहां आते हैं. रानी की वाव का निर्माण किसी राजा ने नहीं, बल्कि रानी उदयमती ने अपने पति राजा भीम की याद में करवाया था. रानी की वाव सरस्वती नदी के तट पर बनी है और देखने में बहुत खूबसूरत है. आपको बता दें, इस प्रसिद्ध कुएं की तस्वीर 100 रुपए के नोट पर अंकित है.

विरुपाक्ष मंदिर

हमारे देश में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनकी सुंदरता अद्वितीय है. ऐसे में हम आपको कर्नाटक के पट्टाडकल में स्थित विरुपाक्ष मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका निर्माण 8वीं शताब्दी में रानी लोकमहादेवी ने अपने पति राजा विक्रमादित्य द्वितीय की पल्लवों पर जीत के उपलक्ष्य में करवाया था. यह मंदिर चालुक्य वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है और आज भी एक महत्वपूर्ण पूजा स्थल बना हुआ है. इस मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है.

इस मंदिर की स्थापना रानी रश्मोनी ने की थी.

दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. हुगली नदी के तट पर स्थित यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. इस मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है. इस मंदिर की स्थापना 19वीं शताब्दी में देवी काली की भक्त रानी रश्मोनी ने की थी.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है.) 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Who were those brave Indian women who built these historical buildings of India? Happy Women's Day 2025
Short Title
भारत की ये ऐतिहासिक इमारतें पुरुषों ने नहीं, बल्कि महिलाओं ने बनवाई थीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हुमायूं का मकबरा, दिल्ली
Caption

हुमायूं का मकबरा, दिल्ली

Date updated
Date published
Home Title

भारत की ये ऐतिहासिक इमारतें पुरुषों ने नहीं, बल्कि इन दिलेर महिलाओं ने बनवाई थीं

Word Count
652
Author Type
Author
SNIPS Summary