Katy Perry In Space: ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड सबऑर्बिटल वाहन (एनएस-31) का 31वां मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. पॉप सिंगर केटी पेरी समेत 6 महिलाएं इस मिशन का हिस्सा थी. ये सभी मात्र 14 मिनट में यात्रा करके लौटी हैं. इसी के साथ इन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया हैं. इससे पहले 1963 में वालेंटिना टेरेशकोवा पहली ऑल-फीमेल स्पेस क्रू थी. जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के इस ऐतिहासिक कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है.
ब्लू ओरिजिन की इस उड़ान ने रचा इतिहास
ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पश्चिम टेक्सास से उड़ा और यह करीब 105 किमी की ऊंचाई तक गया. जहां यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए बिना गुरुत्वाकर्षण के अनुभव मिला. यह यात्रा पूरी तर ही स्वचालित थी. लॉरेन सांचेज खुद एक हेलीकॉप्टर पायलट और पूर्व टीवी पत्रकार हैं. इस उड़ान में उनके साथ फिल्म प्रोड्यूसर केरियाने फ्लिन, नासा की पूर्व इंजीनियर आइशा बोवे और वैज्ञानिक अमांडा गुयेन थीं. महिलाओं के लिहाज से कदम काफी उनको प्रोत्साहित करने वाला हैं.
यह भी पढ़ें - जेल में बंद सांसद Amritpal Singh ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मांगी यह अनुमति
लगभग 14 मिनट तक चली ये उड़ान
आज तक के रिकॉर्ड की बात करें तो आज भी अंतरिक्ष यात्रियों में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 15 प्रतिशत है. लॉरेन सांचेज ने इस उड़ान के लिए खास तरह के फ्लाइंग सूट भी डिजाइन करवाएं थे. ब्लू ओरिजिन की यह 11वीं मानव अंतरिक्ष उड़ान थी. इस उड़ान में लॉरेन सांचेज के साथ ये सभी महिलाएं भी शामिल थे. ये उड़ान लगभग 14 मिनट तक चली हैं.
पॉप स्टार: केटी पेरी
सीबीएस मॉर्निंग्स की सह-होस्ट: गेल किंग
लेखिका और बायोएस्ट्रोनॉटिक्स शोधकर्ता: अमांडा गुयेन
सीईओ और पूर्व नासा रॉकेट वैज्ञानिक: आयशा बोवे
फिल्म निर्माता: केरियन फ्लिन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Katy Perry In Space
Katy Perry In Space: कैटी पैरी समेत इन 6 महिलाओं ने कर दिखाया कारनामा, मात्र 14 मिनट में कंप्लीट की स्पेस यात्रा