Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 14 ​अप्रैल 2025 सोमवार का दिन (14 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

मेष राशि
आज के दिन महिलाएं परिवार के वातावरण महकाएंगी और परिवार के सभी सदस्यों को भी साथ लेकर चलने की प्रेरणा देंगी. जीवनसाथी के सहयोग से आज हर कार्य सफल होगा .बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा शांति से व्यतीत करेंगे. व्यवसाय में दुविधा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए किसी अनुभवी का मार्गदर्शन लें धन लाभ आज निश्चित होकर रहेगा. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे .

वृष राशि
आज के दिन आप किसी आवश्यक कार्य के पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगे, लेकिन सरकारी कार्य आज बिना जोड़-तोड़ किए पूर्ण नहीं हो सकते. धन की आमद होने से आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से उतार चढ़ाव वाला रहेगा. नौकरी पेशा जातको को लापरवाही के कारण अधिकारियों की डांट सुननी पड़ेगी. व्यवसायी वर्ग भी समय से वादा पूर्ण ना करने पर अपमानित हो सकते हैं. व्यवसाय में आज लगभग सभी कार्य आपकी सोच के विपरीत ही होंगे नए कार्यो में पैसा ना फ़साएं. 

मिथुन राशि
आज के दिन रिश्तेदारों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी पेशा जातकों अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपलोग चतुराई से अपने कार्य बना लेंगे. अपनी बुद्धि पर घमंड नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. व्यवसाय में आज ज्यादा भागदौड़ करने के पक्ष में नही रहेंगे. पारिवारिक सदस्य अथवा रिश्तेदारो से प्रसन्नता दायक समाचार मिलेंगे घर मे आपसी संबंध भी सामान्य ही बने रहेंगे. सार्वजनिक व्यवहारों में बढ़ोतरी होगी. निवेश से आज बचें.

कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे. प्रातः काल से ही सेहत ख़राब होने से आपको परेशानी हो सकती है. घर में परिजन और कार्य क्षेत्र पर सहकर्मीयो को समझाने पर भी मनमानी कार्य करेंगे, जिसका परिणाम बाद में स्वयं के साथ ही आपके लिए भी अहितकर रहेगा. मन में धार्मिक भाव अधिक रहेगा. घर के वातावरण मध्यम रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. महिलाएं छोटी बातों को प्रतिष्ठा से जोड़ेंगी, जिससे वातावरण कुछ समय के लिये अशांत बनेगा.

सिंह राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा. कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार ही सफलता मिलेगी.अन्य लोगो के ऊपर निर्भर रहने से सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा. उधारी वाले व्यवहार परेशानी में डालेंगे जल्द चुकता करने का प्रयास करें वरना सम्मान हानि हो सकती है. महिलाएं आज सुनेंगी सबकी लेकिन करेंगी अपने ही मन की, जिससे स्वयं तो संतोषी रहेंगी लेकिन अन्य लोगो को दुविधा में डालेंगी. परिवार के बुजुर्गो के साथ तीखी बहस हो सकती है शांत रहने का प्रयास करें अन्यथा परिणाम बुरे होंगे.

कन्या राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा. घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. महिलाओं में धैर्य की कमी रहेगी अपनी व्यर्थ की बयानबाजी से माहौल ज्यादा अशांत बनाएंगी परिवार में सम्पति को लेकर भी विवाद के प्रसंग बनेंगे. कार्य क्षेत्र पर भी छोटी बातों पर उलझ बैठेंगे, जिसका प्रभाव दैनिक आय पर भी पड़ेगा. धन लाभ आज आशा से भी बहुत कम ही रहेगा. गृहस्थ में अनावश्यक खर्चो में बढ़ोतरी होगी उधार लेने की नौबत आ सकती है यथा संभव आज ना लें. 

तुला राशि
आज का दिन आर्थिक रूप से आपके लिये उन्नति कारक रहेगा. सोची हुई योजनाएं थोड़े से प्रयास के बाद स्वतः ही गति पकड़ लेंगी. स्वभाव में व्यवहारिकता एवं मिलनसार प्रवृति रहने से आज किसी से सहायता मांगना भी आसान रहेगा लोग आपके किसी काम के लिए मना नहीं कर सकेंगे. आर्थिक रूप से दिन आशा से अधिक बेहतर रहेगा. व्यवसायी और नौकरी पेशा लोग भी निश्चित धन लाभ के साथ अतिरिक्त आय भी बना सकेंगे प्रलोभन के अवसर भी मिलेंगे इनमें भी आज लाभ की संभावना ही रहेगी. महिलाएं आज किसी से बहस होने पर मन ही मन जली भुनी रहेंगी. सेहत उत्तम रहेगी.

वृश्चिक राशि
आज के दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा. अचानक खर्चा बढ़ेगा. आपने वाणी में मधुरता बनाए रखें. आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण अधिकांश योजनाओ को सिरे नही चढ़ा पाएंगे व्यापार में भी आज व्यवसाय सीमित ही रहेगा दौड़-धूप करने के बाद भी कामचलाने लायक धन की प्राप्ति होगी. आज आप घरेलू और अन्य बाहरी विवादों से दूरी बना कर रहेंगे फिर भी महिलाओं के विपरीत व्यवहार के कारण मन आहत होगा. सरकारी संबंधित कार्यो में भी किसी प्रक्रिया के अधूरे रहने से विलम्ब होगा. लोग आपसे काम निकालने के लिए मीठा व्यवहार करेंगे. 

धनु राशि
आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी पुराने गलत निर्णय के कारण पश्चाताप भी होगा. कार्य व्यवसाय में परिजनों का मार्गदर्शन मिलने पर भी आय के स्त्रोत्र विकसित नहीं कर सकेंगे, सीमित मात्रा में धन की आमद रहेगी. सन्तानो को पढ़ाई के ऊपर अतिरिक्त खर्च होगा.  महिलाएं आज प्रयास करने के बाद भी खर्च नही रोक पाएंगी. बुजुर्गो का स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें. आत्मविवास के कारण ही महिलाएं अपने घर बाहर सारा काम पूरा कर पाएगी.

मकर राशि 
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. आज आपको गलत मार्गदर्शन करने वाले ही अधिक मिलेंगे जिससे सही दिशा में जा रहा काम भी गलत हो जाएगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन उलझनों भरा रहेगा आय लेदेकर बना लेंगे लेकिन आकस्मिक खर्च साथ आने से बजट गड़बड़ाएगा. महिलाएं भी आर्थिक कारणों से अभिलाषा पूर्ण नही कर पाएंगी लेकिन पारिवारिक सुख को व्यक्तिगत सुख से ज्यादा महत्त्व देंगी बुजुर्गो का स्नेह मिलेगा. सेहत में धीरे धीरे गिरावट दर्ज होगी दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा.

कुंभ राशि 
आज के दिन सामान्य रहेगा. काम-धंधा भी आशाजनक रहेगा परन्तु उधारी वाले व्यवहारों से निजात पाना असंभव होगा इसी वजह से धन संचय करने में भी परेशानी आएगी. खर्च आज आसानी से निकाल लेंगे. सरकारी कार्य अधिकारियों को मेहरबानी से आगे बढ़ेंगे. महिलाएं आज किसी कारण से पुरुषों के ऊपर आश्रित रहेंगी समय से कामना पूर्ति ना होने और परिजनों के उद्दंड व्यवहार से क्रोधित भी रहेंगी. 

मीन राशि
आज के दिन शुभफलदायी रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. नौकरी वाले लोगो को आज अतिरिक्त आय बनाने का मौका मिलेगा इसके लिए परिश्रम भी ज्यादा करना पड़ेगा. धन को लेकर किसी से कहा-सुनी हो सकती है यहां धैर्य का परिचय दें अन्यथा धन के साथ ही संबंध भी डूबेंगे. महिलाएं आज मनोकामना पूर्ति हेतु स्वार्थी व्यवहार करेंगी. वाणी पर संयम रखना होगा. सेहत पर ध्यान दें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj ka rashifal 14 april 2025 monday rashifal today horoscope aries to pisces zodiac sign day prediction today
Short Title
जानें क्या है आज मेष से मीन तक की राशियों का राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
Caption

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार

Date updated
Date published
Home Title

आज इन राशियों को सेहत पर देना होगा खास ध्यान, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल 

Word Count
1139
Author Type
Author