Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 18 फरवरी 2025 मंगलवार का दिन (18 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज के दिन नौकरी पेशा वाले जातकों को नए अवसर प्राप्त होंगे .परिवार की और से पूरा सहयोग मिलेगा .आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी .कार्यस्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तुरंत लाभ होगा. हवाई यात्रा के योग बन रहे है .
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन आप पारमार्थिक कार्यों मैं सामिल होंगे .व्यापार से जुड़े लोगों को खुशखबरी भरा दिन रहने वाला है .आज आपने वाणी पर नियंत्रण रखें .बेहतर उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है. एक समय पर एक ही काम करें. विद्युत उपकरण खरीद सकते हैं.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा .दिन मिला जुला रहेगा .घर में मेहमानों का आगमन होगा .आज के दिन आपके कार्यों में गति आयेगी. मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिल सकती है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन कार्यों में सफलता दिलाने वाला रहेगा .नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी .समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी .आपकी सफलता के पीछे आपके परिश्रम के साथ कई लोगों की दुआ भी है. स्वास्थ पर धन खर्च होगा. पारिवारिक आयोजन से दूरियां मिट सकती हैं.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को महनत करना होगा .किसी नए प्रोजेक्ट मैं निवेश करने से पहले आछे से विचार कर लेना .धर्म कर्म में मन लगेगा .कानूनी अड़चनें आ सकती हैं. किसी बात से बेचैन रहेंगे.विदेश जाने के योग है. नया व्यापार शुरू हो पायेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन धन प्राप्ति के आछे योग बन रहे है .नौकरी पेशा वाले लोगों को आज नए अवसर मिलेंगे .घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी .जीवन बहुत छोटा है. समय रहते अपनी गलतियां सुधार लें. कई दिनों से अटके मसले आज सुलझ सकते हैं. किसी प्रभावकारी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.
🌹-तुला राशि
आज के दिन पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर मन विचलित रह सकता है .वाहन चलाते समय सावधानी बरतें .घर में कोई शुभ कार्य हो सकते है .माता के स्वास्थ्य की ध्यान रखें .चिंता त्यागें, जो होगा अच्छा होगा. व्यर्थ सोचना बंद करें. आपके वाक चातुर्य से कार्य बन जाएंगे. आपके शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं, सतर्क रहें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .संतान पक्ष की ओर से मन प्रसन्न रहेगा .मन शांत रखने के लिए आज पूजा पाठ करें .पड़ोसियों से आज विवाद हो सकता है. स्वास्थ में सुधार के लिए डॉक्टर बदलना पड़ सकता है. उपहार मिल सकते हैं. लोगों से संपर्क बढ़ेगा. वाहन सुख संभव है.
🌹-धनु राशि
आज के दिन सामान्य रहेगा .शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सोच विचार करें .समय की अस्थिरता से परेशान रहेंगे. परिवार में आई समस्या का निदान होगा. तेल के बिजनेस कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा .रंगमंच से जुड़े जातकों के मान में वृद्धि होगी.धन प्राप्ति के योग हैं.
🌹-मकर राशि
आज के दिन लोगों से उधार लेने से बचना चाहिए .स्टूडेंट्स के लिए आज के दिन आगे बढ़ने के लिए शुभ है .किसी अनजान पर भरोसा ना करें. आज भी कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे. खान-पान पर पूर्ण नियंत्रण रखें. अकस्मात आये खर्च से बजट प्रभावित होगा. किसी से अकारण विवाद हो सकता है.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .आज के दिन लंबी यात्रा पर जाने से बचें .जीवन साथी के स्वास्थ्य की अनदेखी न करें .नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए भी समय अनुकूल है .व्यापारिक उन्नति के अवसर है. कार्यों में आ रही परेशानी से सहज ही निकल सकेंगे .
🌹-मीन राशि
आज के दिन काफी अच्छा महसूस करेंगे .सेहत ठीक रहेगी .घर पर माता पिता के स्वास्थ्य की ध्यान रखें .धैर्य रखें, जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है. कानूनी कार्यों में उलझ सकते हैं.भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
इन लोगों पर होगी बजरंगबली की कृपा, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल