Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 19 फरवरी 2025 बुधवार का दिन (19 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज का दिन आर्थिक दृष्टि से उत्तम होगा. सेहत का नज़रअंदाज़ न करें .घर परिवार में ख़ुशियाँ बनी रहेगी .परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा .धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन आपके लिए सामान्य रहेगा .धन लाभ के योग बन रहे है .घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी .महिलाओं का सेहत पर रखना भी फायदेमंद रहेगा .पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन मन पर ग़लत विचार हावी हो सकते है.आज अकादमिक धन प्राप्ति होगा .दोपहर के बाद स्तिति धीरे धीरे नियंत्रण में आने लगेगी .ससुराल पक्ष का सहयोग रहेगा. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा
🌹-कर्क राशि
आज के दिन परिवार के वातावरण अनुकूल रहेगा .घर में मेहमानों का आगमन होगा .आज हटी प्रवृत्ति रहने से मन प्मे नकारात्मक विचार आने से बचें .किसी रिश्तेदार के कारण तनाव मिलेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें .संबंधों में निकटता आएगी, लेकिन मधुमेह के रोगी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा .राजनीतिक मामलों में सफलता मिलेगी .ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन अनैतिक कार्यों से दूर रहना चाहिए .घर में आनंद दायक वातावरण रहेगा .यात्रा के योग बन रहे है .गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी.
🌹-तुला राशि
आज के दिन धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है .आज टांडी वस्तुओं से दूर रहें .नौकरी पेशा जटिंकों के लिए समय अनुकूल है .संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी .आज रुक रुककर धन लाभ होगा .किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी, लेकिन क्रोध और भावुकता में नियंत्रण रखें. घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी .
🌹-धनु राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी .आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा.उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. यात्रा पर जाने की संभावना है.पारिवारिक दायित्व की पूर्ति से आज पीछे नही रहेंगे .
🌹-मकर राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .नौकरी पेशा जातक को महनत का अवसर प्राप्त होगा .गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रगति होगी.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी .कार्यों क्षेत्र पर फ़ोकस रहने की ज़रूरत होगी .स्वस्थ का ध्यान रखें .गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा.
🌹-मीन राशि
आज के दिन आकस्मिक धन प्राप्ति होगी .परिवार के वातावरण अनुकूल रहेगा .वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा .रिश्तों में मधुरता आएगी. पआर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
कन्या और धनु वालों की होगी धन वृद्धि, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल