Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 4 फरवरी 2025 मंगलवार का दिन (04 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज के ऊर्जा भरा रहेगा .ऑफ़िस के अधिकारियों का सहयोग मिलेगा,जिससे आपको उत्साह बना रहेगा .निवेश, व्यापार, नौकरी, विद्या सभी क्षेत्रों में आज सफलता मिलेगी .कार्यालय में वरिष्ठजनों से भी सहयोग मिलेगा और जूनियर्स भी आपकी मदद करेंगे.जीवनसाथी के साथ आपसी सामंजस्य में सुधार आएगा.
🌹-वृषभ राशि
आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे. आपके अधूरे कार्यों पूरे होंगे .नकारात्मक विचारों से बचें .प्रॉपर्टी के मामलों में सफलता मिलेगी .वाणी पर संयम बरतें .नौकरी में आपके उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे.व्यापारियों के लिहाज से भी निवेश के लिए दिन अच्छा है. आज किए गए निवेश भविष्य में आपको धन लाभ करवाएंगे.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी .पेट से संबंधित समस्याएं दूर होगी .भाग्य के साथ पूर्वनिर्धारित कार्य की तरफ आज आपको प्रयास करना होगा.कहीं से शुभ समाचार भी मिल सकता है. रुके हुए धन के प्राप्त होने से परिवार में हर्ष का माहौल रहेगा. अतिथि आगमन के लिए तैयार रहें.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन आपका चित्त प्रसन्न रहेगा .आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी .आज आपकी रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों में वृद्धि होगी .घर से बाहर जाते समय उपाय करके निकलें.बिना वजह दूसरों के विवाद में न पड़ें. आज आपको शारीरिक और मानसिक रूप से भी थकान महसूस हो सकती है.
🌹-सिंह राशि
आज आपका दिन आनंद में बीतेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी और जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. प्रिय व्यक्ति की राय पर विशेष ध्यान दें. मधुर वाणी से किसी को प्रभावित कर पाने में आप सफल रहेंगे. परिवार के साथ आप कहीं बाहर घूमने के बारे में भी विचार कर सकते हैं.
🌹-कन्या राशि
आज भाग्य आपका साथ देगा .यात्रा लाभकारी रहेगी .सुख शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, अधूरे कार्य संपन्न होंगे.संतान की ओर से आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा. आज आप शॉपिंग करने का भी प्लान बना सकते हैं. इस वक्त स्वास्थ्य की भी विशेष देखभाल करने की जरूरत है.
🌹-तुला राशि
आज के दिन परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा .आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी. मन में कल्पना की तरंगें उठेंगी, बौद्धिक चर्चाओं में भाग अवश्य लें.दोस्तों में सबके ऊपर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता. बेहतर होगा कि आप उन्हें जांच परख और आजमाकर देखें फिर भरोसा करें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज आपकी मनःस्थिति सकारात्मक रहेगी .जीवनसाथी के खोज करने वालीं के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकते है .परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न हो सकता है. सरकारी कामों में बाधा आ सकती है. यात्राओं के परिणाम खराब आ सकते हैं.
🌹-धनु राशि
आज के दिन शुभ रहेगा. मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. सभी काम बनते हुए नजर आने लगेंगे. अध्यापन के कार्यों में आपको आज रुचि रहेगी. रचनात्मक और साहित्य से जुड़े नवीन कार्यों में आज आपको सफलता मिलेगी.
🌹-मकर राशि
आज के दिन सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी .समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.रुका हुआ धन आपको अवश्य प्राप्त होगा. स्वयं पर विश्वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें. रुपये-पैसे से जुड़ी निवेश की योजनाओं को आज के दिन आप शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं.दिन शुभ रहेगा .
🌹-कुंभ राशि
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. आप तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे, जिससे कार्य में उत्साह एवं उर्जा का अनुभव होगा. सेहत भी आज आपका भरपूर साथ देगी. मन प्रसन्न रहेगा. व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है. वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी आज प्रशंसा मिल सकती है.
🌹-मीन राशि
आज आपका दिन अस्वस्थता और बेचैनी के साथ बीतेगा, किसी का भला करने पर भी आप पर ही विपत्ति आ सकती है, पैसों का लेन-देन न करें.पिता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. उन्हें आपकी खास देखभाल की जरूरत है. कुछ दान-पुण्य के कर्म करने से लाभ होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मिथुन और कर्क वालों को होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल