Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 07 अप्रैल 2025 सोमवार का दिन (07 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन कुल मिलाकर आछा रहने वाला है .संतान के पक्ष से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी .दूर के रिश्तेदार से मुलाक़ात होगी.कुछ दिनों से चल रही शारीरिक समस्याओं का आज दोपहर बाद से धीरे धीरे समाधान होने लगेगा .किसी व्यक्ति को देख आपके मन में संवेदना, प्रेम और सद्भावना जन्म ले रही है.आप उसे तन, मन और धन से मदद कर सकते हैं.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायी रहेगा .जोखिम व जमानत के कार्य टालें .फ़िज़ूलखर्ची से बचें .प्रत्येक कार्य को आज सोच समझकर ही करेंगे.नौकरी में चैन रहेगा.लेन देन में सावधानी बरतें .आज आप ऐसे स्वार्थी व्यक्ति से टकरा सकते हैं.जो आपसे बार-बार फायदा उठाता रहा है.जहां तक हो सके अपनी जमा पूंजी पर सही नियंत्रण रखें.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन जीवनसाथी के साथ किसी के घर जाने की योजना बना सकते हैं .समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे .प्रत्याशित लाभ हो सकता है .नौकरी में पदोन्नति के योग हैं .किसी के प्रति निष्ठा रखने से आप लोगों का दिल जीत सकते हैं.एक बार लोगों मे मान प्रतिष्ठा बन जाने पर फिर आजीवन उसका सुख भोग भी मिलता रहता है.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन पारिवारिक कार्यों के प्रति मन से विचार करने की आवश्यकता है.पैतृक सम्पत्ति के विवाद सुलझने से राहत मिलेगी .किसी भी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें .आजकल आपके पास अनेक प्रकार के लोग आश्रय लेने आ रहे हैं.अतिथि भी कुछ अधिक ही लंबा पड़ाव डालना चाहते हैं.इस वक्त आप अपने पूरे मान-सम्मान से सभी को आदर सत्कार की इच्छा पूरी कर दें.कुसंगति से दूर रहें .
🌹-सिंह राशि
आज के दिन भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा .निवेश शुभ रहेगा .लेन देन में जल्दबाजी न दिखाए.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.इस वक्त आपके लिए व्यवस्था और जीवन यापन के कई सवाल सामने रहेंगे.घरेलू स्तर पर आपको काफी उतार चढ़ाव देखना है.आप युवा हैं और अभी करियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं काम करने की चेष्टा करें, जिसमें आत्म सम्मान मिले.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन धर्म कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी .नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक़्क़ी मिलेगी.कोर्ट कचहरी के कार्य मनानुकूल रहेंगे .वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.शारीरिक कष्ट संभव है .आज का दिन आपके कामकाज को सुधार लाने में विशेष योगदान दे रहा है.आज के दिन पढ़ाई-लिखाई के लिए थोड़ा समय निकाल लेना अच्छा होगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन अनुकूल रहेंगे .घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .दूर के रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेंगे .यात्रा पर जाने की संभावना रहेगी .सेहत का ध्यान रखें .जहां तक हो सके अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का हल निकालें क्योंकि दूसरे का सहारा लेकर या शासन के बल पर कुछ कर लेने से अधिक दिनों तक प्रभाव कायम नही रहता और यह भी जरूरी नहीं है.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन पार्टनरों से कहसुनी हो सकती है .किसी परिजनों से आज उपहार मिलने की संभावना रहेगी .स्वस्थ का पाया कमजोर रहेगा.व्यापार व व्यवसाय की तरफ नजर रखना आपकी काम की पहली प्राथमिकता है.लेन देन में सावधानी रखें .आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें.
🌹-धनु राशि
आज के दिन किसी के बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचें .अपनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे.कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो .सभी काम भगवान के भरोसे रखकर नहीं चलना चाहिए.ईश्वर उनकी मदद करता है जो अपनी मदद आप करते हैं.अपने हितों की रक्षा करना एक जिम्मेदार आदमी का काम है.
🌹-मकर राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.आपके सभी कार्यों में शुरुआती दौर बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और जब आप इसमें अपने फायदे का इंतजार करते हैं तो आपके काम अटक जाते हैं.आज भी आप किसी व्यक्ति के साथ होने वाले टकराव से बचें.कानूनी अड़चन दूर होकर स्तिति अनुकूल बनेगी .
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन भूमि व भवन निर्माण के कार्यों के लिए समय उपयुक्त है.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के आज आप जाएँगे, लेकिन ऐसी जगह पर काफी लंबे समय तक रुकना पड़ सकते हैं .कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे.अनैतिक कार्यों से सावधान रहें .
🌹-मीन राशि
आज के दिन आप हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे .सुख आराम की इच्छा सभी की होती है लेकिन यह तोहफा पहले कुछ परिश्रम करने से ही मिलता है.उत्साह बना रहेगा.आप अपने जीवन में भाग्यशाली हैं.आज आपसी वार्ता व्यवहार में संयमित सावधानी बरतें.उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
वृषभ और धनु वालों को मिलेगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल